शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

ग्वालियर एवं गुना जिले के बी पी एल. सर्वे में शत प्रतिशत दावे आपत्तियों का निराकरण

ग्वालियर एवं गुना जिले के बी पी एल. सर्वे में शत प्रतिशत दावे आपत्तियों का निराकरण

ग्वालियर 22 अप्रैल 10। ग्वालियर संभाग में ग्वालियर एवं गुना जिले की बी पी एल. सर्वे में शतप्रतिशत दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जा चुका है।

       गत वित्तीय वर्ष में ग्वालियर संभाग के पाँचों जिलों में कुल दो लाख 16 हजार 363 दावे आपत्तियाँ प्राप्त हुईं जिसमें से दो लाख 15 हजार 936 दावे आपत्तियाँ का निराकरण किया गया। इसमें ग्वालियर जिले में 36 हजार 414 और गुना जिले में 69 हजार 245 दावे आपत्तियां प्राप्त हुईं जिसका शतप्रतिशत निराकरण किया गया। इसी प्रकार जिला अशोक नगर में 34 हजार 551 दावे आपत्तियां प्राप्त हुईं जिसमें से केवल नौ शेष हैं। वहीं दतिया जिले में 31 हजार 193 दावे आपत्तियाँ प्राप्त हुये थे जिसमें से अभी 95 प्रकरण शेष है। जबकि शिवपुरी जिले में 44 हजार 960 दावे आपत्तियाँ में से 44 हजार 637 का निराकरण किया जा चुका है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: