शनिवार, 10 अप्रैल 2010

पंचायत सचिव बघेल पर एक हजार रूपये का जुर्माना

पंचायत सचिव बघेल पर एक हजार रूपये का जुर्माना

ग्वालियर 09 अप्रैल 10। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत बरई ग्राम पंचायत रेहट के पंचायत सचिव श्री नाथूराम बघेल पर कार्य में विलम्ब के आरोप में एक हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है।

       पंचायत सचिव द्वारा एन आर ई जी ए. योजनान्तर्गत श्रमिकों द्वारा कराये गये कार्यों का मूल्यांकन में विलम्ब किये जाने  की शिकायत जनमित्र समाधान केन्द्र घाटीगांव पर प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा ग्वालियर से कराई  गई। जांच में पथ वृक्षारोपण ए बी. रोड से हरिजन कॉलोनी, सी सी. आंगनबाड़ी से महाराज सिंह के मकान, आदि निर्माण कार्यों के मूल्यांकन में विलम्ब किया जाना पाया गया।

       मूल्यांकन के विलम्ब के लिये पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र भी दिया गया। परीक्षण में पाया गया कि सचिव ने सरपंच के साथ मिलकर बगैर मूल्यांकन के श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान किया है जो कि एन आई जी ए. योजना के प्रावधानों के विपरीत है।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इस कृत्य के लिये पंचायत सचिव श्री नाथूराम बघेल को एन आर ई जी ए. अधिनियम की धारा 25 के प्रावधानानुसार एक हजार रूपये के जुर्माने से दण्डित किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: