शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

अस्थाई अतिक्रमण हटाए

अस्थाई अतिक्रमण हटाए

ग्वालियर दिनांक 22.04.2010- नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया तथा अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।

मदाखलत अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकोरोड, तानसेन रोड पर सड़क किनारे खड़े ठेले वालों को बी.टी.आई. स्कूल की चाहरदीवारी के सहारे बने हाकर्स जोन में भेजा गया तथा हजीरा चौराहे, फोर्ट रोड से ठेले वालों को प्रसाद नर्सिग होम एवं कुश्वाह मेरिज हाउस के हाकर्स जोन में भेजा गया। इसके साथ ही बहोड़ापुर चौराहे पर लगे ठेले वालों को मस्तान बाबा रोड स्थित हाकर्स जोन में भेजा गया। वहीं शिन्दे की छावनी से ठेले वालों को लक्ष्मण तलैया के पास हाकर्स जोन भेजा गया तथा बाड़ा क्षेत्र  से सदर कार्याल्य के सामने फटटे वालों को हटवाया गया। वहीं कम्पू क्षेत्र से ठेले वालों को हटवाया गया एवं कम्पू हाकर्स जोन भिजवाया गया तथा रॉक्सी रोड से चार ठेले जब्त कर लाए गए। गुढ़ा गुढ़ी रोड से सड़क किनारे खड़े ठेले वालों को अवाडपुरा हाकर्स जोन भेजा गया। वहीं एजी ऑफिस रोड, गांधी रोड, थाटीपुर रोड, मुरार, बारादरी, सात नम्बर चौराहे, पिण्टो पार्क, गोला का मंदिर, स्टेशन बजरिया आदि क्षेत्रों से कपड़े के बैनर व विद्युत पोलों से कियोस्क निकलवाए गए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: