शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

राजस्व मण्डल के सचिव को स्थानान्तरित होने पर भावभीनी विदाई

राजस्व मण्डल के सचिव को स्थानान्तरित होने पर भावभीनी विदाई

ग्वालियर 22 अप्रैल 10। म प्र. राजस्व मण्डल के प्रशासकीय सदस्य श्री एस सी. वर्धन एवं सदस्य श्री विनय शुक्ला ने आज यहाँ राजस्व मण्डल के स्थानान्तरित सचिव श्री जी पी. श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी। श्री जी पी. श्रीवास्तव को राज्य शासन ने स्थानांतरित कर रीवा जिले का कलेक्टर बनाया है।

       राजस्व मण्डल कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में संबोधित करते हुए प्रशासकीय सदस्य श्री बर्धन ने कहा कि जिला कलेक्टर का पद आम आदमी से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ पद है तथा लोगों को कलेक्टर से काफी अपेक्षायें भी होती हैं। इसलिये श्री श्रीवास्तव आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरे उतरने के प्रयास करें। उन्होंने श्री जी पी. श्रीवास्तव के राजस्व मण्डल में पिछले चार वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा भी की। मण्डल के सदस्य श्री विनय शुक्ला ने राजस्व मण्डल के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सचिव के रूप में श्री श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। स्थानांतरित सचिव श्री श्रीवास्तव ने उनके मण्डल कार्यालय में चार वर्ष के कार्यकाल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिये धन्यबाद दिया। श्री जी पी. श्रीवास्तव के मण्डल से भारमुक्त होने पर श्री रवि सक्सेना सचिव के प्रभार में रहेंगे। विदाई समारोह में श्री श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मण्डल के अवर सचिव श्री आर पी. अहिरवार सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: