मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

5 अपराधी जिला बदर एवं एक को देना होगा बंध पत्र

 Gwalior 5 October जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 5 लोगों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं।

    जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए हैं उनमें नितिन शर्मा पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी नदीपार टाल मुरार, पुष्पेन्द्र उर्फ पिस्सू पुत्र गोपेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी काशी नरेश की गली, संजय पुत्र रामस्वरूप लोधी निवासी गल्ला कोठार, ऋषभ सिंह भदौरिया पुत्र कृष्ण कुमार भदौरिया निवासी भदौरिया मार्केट दर्पण कॉलोनी ठाठीपुर एवं मुरादी खां पुत्र गंगे खां निवासी चक रायपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर शामिल हैं।
    इसके अतिरिक्त कल्लो उर्फ राघवेन्द्र रावत पुत्र जसवंत रावत निवासी ग्राम बसई थाना भितरवार जिला ग्वालियर को 7 दिन के अंदर थाना भितरवार में 50 हजार रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: