मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

 ग्वालियर | 05-अक्तूबर-2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले में विधानसभा उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रस्तावित कर दिए हैं।

इन्हें सौंपे दायित्व
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर – अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहर श्री प्रदीप तोमर रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व निभायेंगे। यहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य, अपर तहसीलदार श्री रामनिवास सिंह सिकरवार व नायब तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता को दी गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व - अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुरार श्री एच बी शर्मा यहाँ के रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। तहसीलदार मुरार श्री नरेशचंद गुप्ता, तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे व नायब तहसीलदार श्री महेश सिंह कुशवाह यहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) - डबरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप शर्मा रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। तहसीलदार डबरा श्री नवनीत शर्मा, नायब तहसीलदार श्री ओ पी आर्य व नायब तहसीलदार श्री आनंद गोस्वामी सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी निभायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: