मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

कलेक्टर ने लिया ईव्हीएम स्ट्राँग रूम, मतदान सामग्री वितरण व मतगणना केन्द्र का जायजा

 ग्वालियर | 05-अक्तूबर-2020  

एमएलबी कॉलेज से होगा मतदान सामग्री का वितरण और यहीं पर होगी मतगणना "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"  



    विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान सामग्री का वितरण, मतदान के बाद सामग्री की प्राप्ति एवं मतों की गिनती का काम शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्वशासी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (एमएलबी कॉलेज) में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचकर निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण व वापसी सहित अन्य सभी व्यवस्थायें मुकम्मल करें।  इसी तरह मतगणना की व्यवस्थायें भी की जाएं। उन्होंने सामग्री वितरण व वापसी के लिये पर्याप्त काउण्टर बनाने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने खासतौर पर एमएलबी कॉलेज में विधानसभावार बनाए गए ईव्हीएम स्ट्राँग रूम, मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति और मतगणना कक्षों व टेबूलेशन कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्षों में ईव्हीएम मशीन ले जाने तथा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतदान दलों के परिवहन में लगने वाले वाहनों के पार्किंग स्थलों का भी उन्होंने जायजा लिया।
    इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री किशोर कान्याल एवं अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, रिटर्निंग अधिकारी 16-ग्वालियर पूर्व श्री एच बी शर्मा तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दुबे सहित  अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
चुनाव सामग्री वितरण के लिये बनेंगे कुल 98 काउण्टर
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मतदान सामग्री वितरण के लिये 98 काउण्टर बनाए जायेंगे। हर काउण्टर से लगभग 25 मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के लिये 32 काउण्टर, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के लिये 36 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिए 30 वितरण काउण्टर बनाए जायेंगे।
    ज्ञात हो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में 95 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 409 मतदान केन्द्र हैं। विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 113 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 447 मतदान केन्द्र और विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में 77 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 332 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: