शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

80 वर्ष से अधिक के एवं दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी 13 अक्टूबर तक जमा करें बूथ लेविल अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

 

दतिया | 10-अक्तूबर-2020
    दतिया जिले के भाण्डेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान वाले दिन 80 वर्ष से अधिक के वृद्ध मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड-19 के संक्रमित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए शनिवार को भाण्डेर हायर सेकेण्ड्री स्कूल में बीएलओ (बूथ लेविल अधिकारियों) का प्रशिक्षण कोविड-19 की गाईड का पालन करते हुए प्रदाय किया गया।
    रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द सिंह माहौर, तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में उपस्थित हुए सभी 260 बूथ लेविल अधिकारी एवं 32 सेक्टर ऑफीसर से कहा कि ये मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिए 13 अक्टूबर तक इनके फार्म पूर्ण कराकर जमा करायें।

कोई टिप्पणी नहीं: