शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

मतदान कर्मियों को दिया मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

 

दतिया | 10-अक्तूबर-2020
     दतिया जिले के भाण्डेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र में 3 नवम्बर 2020 को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जिला मुख्यालय पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशों के तहत् जिला मुख्यालय पर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कॉलेज दतिया में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। मतदान दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दिवस के पूर्व की जाने वाली तैयारियां, मतदान के दिन मतदान से पहले मॉकपोल, ईव्हीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट एवं वैलिट यूनिट का संचालन, मतदान प्रक्रिया, पीठासीन की डायरी, मतदान सामग्री जमा करने एवं प्राप्त करने तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति करने के साथ-साथ आयोग द्वारा कोविड-19 के गाईड लाईन का भी पालन करने का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं: