शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए साबुन एवं पानी की व्यवसथा होगी

 

दतिया | 10-अक्तूबर-2020
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन में कुछ परिवर्तन किए है। जिसके तहत् प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। मतदाताओं को मतदान के पूर्व गल्ब्स प्रदान किए जायेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर साबुन, पानी, मास्क, सेनेटाईजर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्री कुमार ने बताया कि किसी मतदाता का अधिक तापमान होने या संदिग्ध कोरोना व्यक्ति होने पर मतदाता को अंतिम में मतदान की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोग ने एक मतदान केन्द्र पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। लेकिन 1 हजार 30 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को सहायक मतदान केन्द्र के रूप में बनाया गया है। मतदान केन्द्रों पर कोविड के कारण मतदाताओं की लाईन लगाने के स्थान पर बैठने की व्यवसथा की जायेगी और उन्हें मतदान हेतु टोकन प्रदान किए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: