विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य 9
अक्टूबर से प्रारंभ होगा। जिले की 15-ग्वालियर विधानसभा, 16-ग्वालियर पूर्व
विधानसभा एवं 19-डबरा (अजा) विधानसभा में उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र
जमा किए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में तीनों
विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में जमा किए जायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रिम सिंह ने बताया
कि 15-ग्वालियर विधानसभा निर्वाचन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
ग्वालियर शहर श्री प्रदीप तोमर के नवीन कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्र.-206
प्रथम तल, 16-ग्वालियर पूर्व के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरार श्री
एच बी शर्मा के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष क्र.-108 भू-तल तथा
19-डबरा (अजा) विधानसभा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा के
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कक्ष 106 भू-तल पर नाम निर्देशन पत्र जमा किए
जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम
सिंह ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा उप
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 9 अक्टूबर को संबंधित
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी की जायेगी। इसी के साथ ही नाम निर्देशन पत्र
भरने का सिलसिला शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा
सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी। नाम
निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को होगा
और 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में मतों की गिनती होगी।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें