टाऊन हॉल पर टच स्क्रीन लगाई गई
ग्वालियर दिनांक 16 अगस्त 2008- नगर निगम प्रशासन द्वारा जनता को समर्पित की गई टच स्क्रीन से अब निगम प्रशासन में पारदर्शिता आयेगी, शहर के नागरिक मनमाने कर लगाने वाले कर संग्रहकों की मनमानी से राहत महसूस करेंगे। साथ ही भवननिर्माण हेतु मनमाने तरीके से नागरिकों को परेशान करने वाले निगम के जनकार्य विभाग के इंजीनियर भी अब अपनी मनमानी से किसी की भवन निर्माण स्वीकृति नहीं रोक पायेगी, उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने स्वतंत्रता दिवस पर महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल में शहर की पहली टच स्क्रीन लोकार्पण समारोह में व्यक्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मशीनें निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली में पारदर्शित लायेंगी। इस प्रकार की टच स्क्रीन मशीनें ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने के बाद कोई भी नागरिक बिना निगम कार्यालय में जाये अपने मकान का नम्बर गली-मौहल्ले की जानकारी कहीं भी फीड कर अपने मकान पर बकाया सम्पत्तिकर, भवन निर्माण स्वीकृति के लिये दिये आवेदन में बकाया पूर्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। अभी तक इन कागजों के लिये नागरिकों को जनकार्य विभाग में अथवा क्षेत्रीय कार्यालयों पर इंजीनियरों के चक्कर लगाने पड़ते थे । निगम की इस टच स्क्रीन पर पारदर्शित आयेगी। भवन निर्माण स्वीकृति, जन्म-मृत्यु पंजीयन, करों के निर्धारण इत्यादि के आवेदन निगम में किस स्टैज पर हैं इसकी जानकारी नागरिक शहर में कहीं भी लगाई गई टच स्क्रीन पर प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त पवन कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि निगम की कार्य प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिये शीघ्र ही ई-डिस्ट्रीक्ट के तहत लगाई जा रही गुमटियों से जोड़कर नागरिकों की उपरोक्त मूलभूत आवश्यकताओं टैक्स जमा करना, प्रमाणपत्र प्राप्त करना, भवन अनुज्ञा प्रमाणपत्र प्राप्त करना, शिकायतें, नामांतरण इत्यादि घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से सम्पन्न की जा सकेगी।
कार्यक्रम में उपायुक्त सम्पत्तिकर तथा कम्प्यूट्रीकरण प्रभारी अभय राजनगांवकर उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त लश्कर पूर्व देवेन्द्र सिंह चौहान तथा सहायक आयुक्त श्याम खरे, गुलाबराव काले उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें