स्कूल चलो अभियान के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 जून को
खेद सूचना
यह समाचार विलम्ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।
ग्वालियर 24 जून 09। सरकार द्वारा सभी पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल में पहुँचाने के मकसद से चलाये जा रहे स्कूल चलो अभियान को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के मकसद से गांववार नोडल अधिकारी तैनात किये गये हैं। साथ ही अभियान की निगरानी के लिये जोनल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। उक्त दोनों दायित्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पूर्व से कार्यरत अमले को सौंपी गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि नोडल व जोनल अधिकारियों को स्कूल चलें हम अभियान के दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिये 30 जून को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण सिटी सेंटर स्थित आर आई. ट्रैंनिंग सेंटर में रखा गया है। प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित होगा। प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से शुरू होग, जिसमें शहरी क्षेत्र के अमले को प्रशिक्षत किया जायेगा। द्वितीय प्रशिक्षण सत्र दोपहर एक बजे से शुरू होगा, जिसमें ग्रामीण अंचल के नोडल व जोनल अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें