सोमवार, 29 जून 2009

उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित, बिलौआ में औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपलब्ध भूमि पर लगेंगे उद्योग

उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित, बिलौआ में औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपलब्ध भूमि पर लगेंगे उद्योग

 

ग्वालियर 28 जून 09 । जिले में औद्योगिक प्रयोजन हेतु आवंटित भूमि पर उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं ।      

      जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को आवेदन पत्र के साथ समस्त वांछित दस्तावेज एवं देय प्रब्याजी राशि की 25 प्रतिशत राशि आवेदन शुल्क के रूप में जमा करनी होगी । भूमि का आवंटन मध्यप्रदेश उद्योग शेड, प्लाट एवं भूमि आवंटन नियम में वर्णित प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा । भूमि आवंटन प्राथमिकता श्रेणी एवं गैर प्राथमिकता श्रेणी में एकांतर क्रम से प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा । ज्ञात हो ग्वालियर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर तथा ग्वालियर झांसी मुख्य मार्ग (एनएच 75) से 07 किलोमीटर के अंदर अर्थात डबरा तहसील के ग्राम बिलौआ में औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि उपलब्ध हुई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: