रविवार, 28 जून 2009

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत इम्पेक्ट्स असेसमेंट कार्य कराया जायेगा

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत इम्पेक्ट्स असेसमेंट कार्य कराया जायेगा

ग्वालियर 27 जून 09 । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू होने के उपरांत बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव व योजना के प्रभाव जानने हेतु इम्पेक्टस असेसमेन्ट सर्वे कार्य कराया जायेगा । इसमें जिले के 50 ग्रामों /वार्डो में (जिसमें विभाग के समस्त सेक्टर एवं परियोजना शामिल होंगे) में यह सर्वे कार्य कराया जायेगा । साथ ही योजना एवं उसके प्रभाव के संबंध में 50 विभिन्न स्तरों के व्यक्तियों के विचार भी सर्वे में शामिल किये जायेंगे ।

       इस कार्य हेतु ऐसी संस्थाएँ जो कार्य करने की इच्छुक हों तथा जिन्हें इस प्रकार के सर्वे कार्यों का अनुभव हो, जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास मोतीमहल परिसर इमली चौक में प्रस्ताव पूर्व अनुभव की रिपोर्ट सहित 4 जुलाई 09 तक प्रस्तुत कर सकते हैं । इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: