शुक्रवार, 26 जून 2009

निगमायुक्त के आदेशानुसार ग्वालियर क्षेत्र में चलाया विशेष सफाई अभियान

निगमायुक्त के आदेशानुसार ग्वालियर क्षेत्र में चलाया विशेष सफाई अभियान

ग्वालियर दिनांक 25.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशन में आज क्षेत्रीय कार्यालय 3, 4, 13, 14 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 2,3, 7, 8, 9,11,12,13,15, 32,36, 43,44 में सफाई अभियान चलाया गया।

       सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3 में रसूलाबाद, लाईन न.4, रानीपुरा, गदाईपुरा, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 के अंतर्गत फोर्ट रोड, बघेल मौहल्ला, गोसपुरा न.1, खिड़की मौहल्ला, बीमा वाली गली, हरिजन बस्ती, बनिया बाड़ा आदि क्षेत्रों में दलेल लगाकर झाडू व नालियों की सफाई करवाई गई। मानमंदिर रोड व रामलाल पाण्डे का बाड़ा की सीवर लाईन चालू करवाई गई।

       क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 के अंतर्गत आने वाले शासकीय शौचालयों की विशेष सफाई करवाई गई। वार्ड क्र. 2,3,32,36 में फोगिंग करवाई गई। वार्ड क्र. 2 में सिंधियानगर, वार्ड क्र. 3 में विनयनगर सेक्टर न.1 में जेल बाउण्ड्री के पीछे, सौ फुटा रोड, ए.बी.रोड में सफाई करवाई गई। वार्ड क्र. 32 में नौगजा रोड की नालिया, वार्ड क्र. 36 में आदर्श कॉलोनी, भारत टॉकीज रोड की नालियां साफ कराई गई।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 35 में रामकुई अखाड़े तक, कार्मल कान्वेंट स्कूल पुल से गस्त का ताजिये तक, वार्ड क्र. 43 में पारखजी का बाड़ा, सराफा बाजार, टोपी बाजार, वार्ड क्र. 44 में शिवराम कोले का बाड़ा, शक्कर कॉलोनी, मोर बाजार, दानाओली, कैंथ वाली गली की नालियां निकलवाई गई एवं झाडू आदि कार्य दलेल लगाकर कार्य करवाया गया एवं वार्ड के अंतर्गत आने वाले शौचालयों, मूत्रालयों की फायर टेन्कर से सफाई व धुलाई करवाई गई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: