रविवार, 28 जून 2009

सफाई अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर सफाई कराई गई

सफाई अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर सफाई कराई गई

ग्वालियर दिनांक 26.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशन में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के अंतर्गत वार्ड क्र. 23 एवं 24 के सभी शौचालय एवं मूत्रालयों की सफाई करवाई जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। वार्ड क्र.22 में पी.एन.टी. कॉलोनी एवं सुरेश नगर में दलेल लगाकर झाडू लगवाई गई एवं कचरे की ढेरिया भरवाई गई। वार्ड क्र. 23 के अंतर्गत राठौर संतर की नालियों की सफाई कराई गई एवं गौतम नगर 60 फुटा रोड की सफाई कराई गई।

वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत पुरूषोत्तम बिहार कॉलोनी, प्रगति बिहार कॉलोनी, चकिया वालों के पास महाराणा प्रताप नगर, बंगला न.9 14-ए और पुरूषोत्तम बिहार में लोडर व डम्फर से कचरा भरवाया गया। साथ ही वार्ड क्र. 23 के पार्षद के निर्देशानुसार सीवर मशीन से क्षेत्र की सीवर की समस्या का निराकरण कराया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र.8 के अंतर्गत वार्ड क्र. 25 में जडेरूआ ग्राम, जाटव धर्मशाला के झाडू लगवाई गई व नालियों की सफाई कराई गई व कचरा भरवाया गया। सी.पी. कॉलोनी, 6 नम्बर चौराहे से एस.एल.पी. कॉलेज तक कचरा भरवाया गया। वार्ड क्र. 26 में लैदर फैक्ट्री के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई कराकर फिनायल से धुलाई कराई गई, लेदर फैक्ट्री के पास स्थित हरिजन बस्ती में दलेल लगाकर कवरा भरवाया गया। सब्जी मण्डी में हॉकर्स जोन में मूत्रालय की सफाई कराई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: