जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में एक दर्जन से अधिक समस्यायें निराकृत
शेष के निराकरण की रूप रेखा हुई तैयार
ग्वालियर 27 जून 09 । विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं को एक ही मंच पर निराकृत करने के मकसद से शुक्रवार को यहां जिला पंचायत के समीप जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में जन सामान्य की ओर से शिकायत व मांगों से संबंधित कुल 53 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 13 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया । साथ ही शेष समस्याओं व मांगों को समयबध्द कार्यक्रम के जरिये निराकृत करने की रूप रेखा तैयार की गई । प्रभारी कलेकटर श्री आर के जैन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण कराया । शिविर में समस्याओं के निराकरण के लिये विभागवार पृथक-पृथक काउंटर लगाये गये थे । शिविर में मिली जानकारी के अनुसार जन सामान्य की ओर से 24 मांग व 29 शिकायती आवेदन प्राप्त हुये । इनमें से 8 मांगों व 5 शिकायतों को मौके पर ही निराकृत किया गया । शिविर में विशेषकर विद्युत व पेयजल व नगर निगम से संबंधित आवेदन मिले । संबंधित अधिकारियों ने आवेदनकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया । जो समस्यायें शिविर में निराकृत नहीं की जा सकती थीं, उनके संबंध में आवेदन कर्ताओं को निराकरण की रूपरेखा बताकर उन्हें आश्वस्त किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें