रविवार, 28 जून 2009

सैनिक तकनीकी की भर्ती रैली 3 जुलाई को

सैनिक तकनीकी की भर्ती रैली 3 जुलाई को

ग्वालियर 27 जून 09 । सैनिक भर्ती कार्यालय ग्वालियर के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 जिलों के उम्मीदवारों के लिए ''सैनिक तकनीकी'' की भर्ती रैली 3 जुलाई को रायपुर में आयोजित होगी । भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस दिन प्रात: 4 बजे रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी माता मंदिर के पास ग्राउंड में उपस्थित होना होगा । रैली में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 जुलाई 09 को आर्मी स्कूल ग्वालियर में होगी । ज्ञात हो सैनिक भर्ती कार्यालय ग्वालियर के अन्तर्गत ग्वालियर सहित दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिले आते हैं ।

       सैनिक भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल अरूण यादव ने  बताया कि ''सैनिक तकनीकी'' के लिए उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष अर्थात उसका जन्म 4 जुलाई 1986 से 03 जनवरी 1992 तक हुआ हो । उम्मीदवार, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, विज्ञान व गणित विषयों के साथ 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो अथवा मान्यता प्राप्त पोलीटेक्निक संस्थान से इलैक्ट्रीकल्स, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल अथवा कम्प्यूटर साइंस में तीन वर्ष का डिप्लोमाधारी हो । उम्मीदवार का कद 167 से.मी. वजन 50 किलोग्राम व सीना 77-82 होना आवश्यक है । उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10 वीं, 12 वीं और उच्च शिक्षा के प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निर्धारित प्रपत्र में दस रूपये के स्टाम्प के साथ शपथ- पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे । यदि अभ्यर्थी भूतपूर्व सैनिक का पुत्र है तो उसका प्रमाण पत्र अथवा सेवारत सैनिक होने का प्रमाण पत्र तथा एन.सी.सी. सर्टिफिकेट आदि भी साथ में लाना होंगे । सैनिक तकनीकी की भर्ती के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी पी- 7 गरम सड़क मुरार स्थित सैनिक भर्ती कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: