शनिवार, 27 जून 2009

रोजगार गारण्टी योजना के तहत जिले में 495 कार्य जारी

रोजगार गारण्टी योजना के तहत जिले में 495 कार्य जारी

ग्वालियर 26 जून 09। सरकार द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक रूप से रोजगार मुहैया कराने के मकसद से संचालित राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत जिले के ग्रामीण अंचल में वर्तमान में 495 रोजगारमूलक कार्य प्रचलित हैं। इनमें 311 समुदाय मूलक व 184 हितग्राही मूलक कार्य शामिल हैं। उक्त कार्यों के माध्यम से वर्तमान में पांच हजार 390 श्रमिक रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिवों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिये सख्त हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि हर गांव में इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार करें उनकी ग्राम पंचायत में अमुक काम रोजगार गारण्टी योजना देने के लिये चल रहा है, ताकि जरूरतमंद काम पर आ सकें। 

      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत जिले की जनपद पंचायत मुरार के अन्तर्गत 182 रोजगारमूलक कार्य प्रचलित हैं। इसी तरह बरई में 89, डबरा में 74 तथा जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत 150 रोजगारमूलक कार्य चल रहे हैं। योजना के तहत जनपद पंचायत मुरार के अन्तर्गत एक हजार 558 श्रमिक, बरई में एक हजार 273, डबरा में एक हजार 274 तथा जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत एक हजार 285 श्रमिक काम पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने और अप्रारंभ कार्यों को जल्द शुरू कराने के लिये लिखित में सचेत किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: