मंगलवार, 23 जून 2009

घाटीगांव जनपद पंचायत के छ: ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

घाटीगांव जनपद पंचायत के छ: ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

ग्वालियर 22 जून 09। जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के छ: ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में प्राप्त हुए प्रस्तावों के अनुक्रम में पेयजल परिवहन की यह अनुमति 30 जून 09 तक की अवधि के लिये दी गई है। गौरतलब है कि जिले में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जहां हैण्डपंपों व नल जल योजनाओं का संधारण अभियान बतौर किया जा रहा है वहीं समस्यामूलक ग्रामों में परिवहन के जरिये भी पेयजल का प्रबंध किया जा रहा है।

      जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घाटीगांव के अर्न्तगत ग्राम आमा-आमी, नाथों का पुरा व महेश्वरा, सिंघाई गढ़, वीरपुर, निरावली व घमण्डी पुरा में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है। इसी  तरह जनपद पंचायत डबरा के ग्राम गजापुर (अजयगढ़) एवं जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम रायचौरा, कुन्दन का डेरा व बाग का डेरा में पेयजल परिवहन की अवधि को बढ़ाकर अब 30 जून 09 कर दिया गया है। पूर्व में इन ग्रामों में 15 मई से 15 जून तक पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई थी। यहां की ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा पेयजल परिवहन की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: