सम्पत्तिकर दाताओं का सम्मान करेगा नगर निगम
ग्वालियर दिनांक 24.06.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली में सहयोग करने के लिये शहर के प्रतिष्ठित करदाताओं को जागरूक नागरिक के रूप में सम्मानित करेगा। उक्ताशय की जानकारी निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उन्हाेंने बताया कि पिछले 4 वर्ष पूर्व जहां नगर का सम्पत्तिकर 4 करोड़ रू. था वहीं अब नागरिकों की जागरूकता के विकसित होने से नगर निगम में वर्ष 2008-09 में 12.40 करोड़ सम्पत्तिकर के रूप में प्राप्त हुये हैं। यह कर वसूली जागरूक नागरिकों की सहयोग के कारण ही सम्पन्न हो सकी है। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा दिये निर्देश के क्रम में नगर निगम शीघ्र ही ऐसे जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों, बुध्दजीवियों, व्यवसायियों का सम्मान करने जा रहा है। सम्मान के लिये शहर में ऐसे नागरिकों, संस्थानों, बैंक इत्यादि को चयनित किया गया है जिन्होंने समय पर सम्पत्तिकर जमा कर निगम को शहर विकास में सहयोग प्रदान किया है।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें