विद्यालय विषयगत शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता की भी सीख दें -श्री नारायण सिंह कुशवाह
उज्जवल पब्लिक स्कूल उद्धाटित
ग्वालियर 21 जून 09 । विद्यालय विद्यार्थियों को विषयगत शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता की भी सीख दें । पब्लिक स्कूल खोलने वाले मात्र धन उपार्जन को ही अपना लक्ष्य न बनावें अपितु बच्चों को अच्छे संस्कार देकर सामाजिक टूटन का भी उपचार करें । उक्त आशय के विचार प्रदेश के गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कल देर शाम आर्मी की बजरिया, पालपुर कोठी, सेकंड बटालियन कम्पू में 'उज्जवल पब्लिक स्कूल' के उद्धाटन अवसर पर व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि आज समाज और देश को ऐसे नागरिकों की बहुत जरूरत है जो पारिवारिक और सामाजिक अनुशासन का पालन करते हुये अर्जित ज्ञान से समाज और देश को आगे ले जावें व दुनिया में भारवर्ष का नाम रोशन करें । उन्होंने शाला प्रारंभ करने वालों को भी साधुवाद दिया ।
उज्जवल पब्लिक स्कूल के शुभारंभ अवसर पर निरंकारी संत श्री नरेन्द्र शर्मा, संयुक्त संचालक जनसपंर्क श्री सुभाष अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि द्वय, श्री संग्राम सिंह कदम, श्री पी वी मुरलीधरन, श्री शिन्दे व सासोड़ा परिवार के सदस्यगणों सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डा. लक्ष्मण राव सालुंके ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें