सहकारी बैंक ग्वालियर का 74 लाख 80 हजार का बजट आमसभा में पारित
ग्वालियर 21 जून 09 । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित ग्वालियर की 20 जून को संपन्न आम सभा में 74 लाख 80 हजार रूपये का बजट पारित किया गया । सभा के आरंभ में महाप्रबधक श्री आलोक जैन द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया ।
उन्होंने बताया कि बैंक की अंश पूजी 553 लाख 77 हजार रूपये, निधियां 4054 लाख 34 हजार एवं अमानतें 8235 लाख 82 हजार है । आमनतें लक्ष्य से भी अधिक बैंक द्वारा अर्जित की गई है । बैंक द्वारा अपेक्स बैंक से 4633 लाख 63 हजार रूपये ऋण लिया गया जिसको समय-समय पर चुकता किया जा रहा है । बैंक की कार्यशील पूंजी 15986 लाख 35 हजार है विनियोग 2301 लाख 67 हजार लोन वितरण किया गया है ।
बैंक द्वारा 9925 लाख 46 हजार लोन वितरण किया गया है । बैंक भवन एवं सम्पत्तियां 19 लाख 18 हजार रूपये की है । बैंक की वर्तमान वसूली 37 प्रतिशत हो गई है। आगामी 30 जून तक वसूली लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि नवीन निर्वाचित संचालक मंडल द्वारा बैंक के हित में लगातार प्रयास किये जा रहे है । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों को 5 प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरित किया जा रहा है । इस पर शासन द्वारा बैंक के माध्यम से किसानों की सहूलित के लिये 7 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है । बैंक द्वारा अन्य बैंकों की अपेक्षा आधा प्रतिशत ब्याज अधिक दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि श्री कौशल शर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचित संचालक मंडल के कार्यकाल में बैंक निरंतर प्रगति कर रहा है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 की तुलना में सदस्यता 4994 से बढ़कर 5028 हो गई हैं । इसी प्रकार अंश पूंजी 528.80 लाख से बढ़कर 553.77 लाख, निधिया 3998.76 से बढ़कर 4054.34 लाख, कार्यशील पूंजी 13487.44 से बढ़कर 15985.35 लाख रूपये हो गई है । इसी प्रकार ऋण वितरण भी वर्ष 2006 में 6557.94 लाख था जो वर्ष 2008 में बढ़कर 9525.46 लाख रूपये हो गया है। संस्थाओं द्वारा 1211 लाख की उपभोक्ता सामग्री वितरित की गई हे । आमसभा में ध्वनि मत से लाभ का बजट पारित किया गया । बैंक अध्यक्ष ने सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें