गुरुवार, 25 जून 2009

पर्यावरण एवं सुधार व प्रदूषण नियंत्रण के लिये समिति का गठन

पर्यावरण एवं सुधार व प्रदूषण नियंत्रण के लिये समिति का गठन

खेद सूचना

यह समाचार विलम्‍ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।

ग्वालियर 24 जून 09। जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में पर्यावरण एवं सुधार व प्रदूषण नियंत्रण के लिये जिला स्तर पर लोक जागरण समिति गठित की गई है। समिति में अध्यक्ष द्वारा शासकीय व अशासकीय सदस्य नामांकित किये गये हैं।

      कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति में संसद सदस्य ग्वालियर, जिले के सभी विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत, नगर निगम के महापौर व अध्यक्ष नगर पालिका, कलेक्टर , प्रभारी मंत्री द्वारा नांमांकित दो सरपंच, प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो पार्षद तथा  निर्मल ग्रामों में से प्रभारी मंत्री द्वारा एक प्रतिनिधि को सदस्य मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार समिति में वन, शिक्षा, योजना एवं सांख्यकी, खनिज, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, जनसंपर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, म प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय/ उपक्षेत्रीय अधिकारी, नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय के स्थानीय अधिकारी, प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित स्वयंसेवी संस्थाओं के दो प्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित प्रेस मीडिया से संबंधित एक प्रतिनिधि , एन जी सी./ ईको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर/ नोडल अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि को सदस्य मनोनीत किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: