विभिन्न क्षेत्रों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 26.06.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयारोग्य चिकित्सालय समूह ग्वालियर श्री स्वामीजी, सहायक अधीक्षक कमल भदौरिया की निशानदेही में जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में अनाधिकृत रूप से पोस्टमार्टम गृह के पास जयराज, अशोक, दिलीप, जगदीश, दिनेश, कमला, विनोद, चुन्ना, सुभाष, हरिकिशन, अनूप, मुन्नीलाल, आशा बाई, प्रकाश, विजय एवं प्रकाश के द्वारा अवैध रूप से पाटौर का निर्माण कर लिया गया था जिनको आज थ्री-डी मशीन द्वारा तुड़वाया गया। कार्यवाही के दौरान प्रणय नागंवशी, कम्पू थाना प्रभारी किशोर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
मुरार ठाटीपुर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़कर झांसी रोड़ में बंद कराये गये। झांसी रोड खिड़क में बंद 17 मवेशियों को लालटिपारा गऊशाला मुरार भिजवाया गया।
महाराज बाड़ा, सराफा, पाटनकर बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त रूटों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक श्याम शर्मा, अजय सक्सैना, सुघर सिंह एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें