शहर में बाढ़ नियंत्रण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये
ग्वालियर दिनांक 23.06.2009- गत वर्शानुसार इस वर्श 2009-10 हेतु षहरी बाढ़ नियंत्रण हेतु फयरब्रिगेड मुख्यालय रूप सिंह स्टेडियम पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाता है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद षर्मा होगे। श्री षर्मा नोडल अधिकारी अभय राजनगांवकर उपायुक्त के निर्देषन में कार्य करेंगे। चार उपनगरीय कार्यालयों पर पदस्थ सहायक आयुक्त अपने जोनों में जहां नाले/नालियों एवं पुलियाओं के कारण बस्तियों में पानी भराव होता है। उनमें पानी निकासी की समुचित व्यवस्थायें करेंगे एवं पानी निकालते हेतु पम्प जो क्षेत्रीय कार्यालय पर है वे भी सभी तैयार करायेंगे जिससे पानी का भराव रोका जा सके।
कार्यषाला प्रभारी श्रीकांत कांटे वर्शात के समय षाम 7 बजे से एक थ्रीडी मषीन फायर बिग्रेड कार्यालय रूप सिंह स्टेडियम पर मय चालक के उपलब्ध करायेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव यदि बाढ़ की स्थिति आती है तब बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने तथा उनकी देखरेख की व्यवस्था करेंगे, सुरक्षित स्थानों की सूची स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।
अधीक्षणयंत्री नगरीय क्षेत्र में वर्तमान में जो भी पुल/पुलिया आदि मरम्मत के लिये अपेक्षित है अथवा निर्माणाधीन है उनका निर्माण कार्य वर्शा ऋतु से पूर्व समाप्त किया जावे। सभी नालों की सफाई वर्शा ऋतु से पूर्ण कराई जाना सुनिष्चित कर सूचित करें, साथ ही षहर में भयप्रद मकानों को हटाये जाने की प्रक्रिया पूर्ण करावें।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें