सोमवार, 29 जून 2009

निगमायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में चलाया विशेष सफाई अभियान

निगमायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में चलाया विशेष सफाई अभियान

ग्वालियर दिनांक 29.06.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशन में आज क्षेत्रीय कार्यालय 9, 10, 19 एवं 20 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

       सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 के अंतर्गत वार्ड क्र. 2728 में कम्पनी बाग, रिसाला बाजार, घासमण्डी, हरिजन बस्ती, मीरानगर, आर्यनगर, खुला संतर, कोतवाली संतर, नदी रपट, गरम सड़क, रिसाला बाई, नगर निगम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में दलेल लगाकर झाडू व नालियों की सफाई करवाई गई। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 10 के अंतर्गत वार्ड क्र. 3031 में तानसेन रोड, लोको के पास, लक्ष्मणपुरा, गांधी नगर, तानसेन नगर, खेड़ापति कॉलोनी, रवि नगर तथा मैन रोड की नालियों की सफाई कराई गई।

       क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1920 के अंतर्गत वार्ड क्र. 42, 53, 54, 57, 60 के अंतर्गत हनुमान बांध, बजरंगगढ़, मेवाती नगर, लक्कड़खाना रोड, इंगले की गोठ, अवाड़पुरा, हरिजन बस्ती, हनुमान नगर, दौलतगंज, खुर्जे वाला मौहल्ला, पाटनकर का बाजार, जरी पट्टा न. 1, 23, फालका बाजार, कम्पू रोड, बालाबाई का बाजार, रॉक्सी नाला, जगनभईया की गली, रायसिंह का बाग आदि क्षेत्रों में दलेल लगाकर साफ-सफाई कराई गई एवं नालियों की सफाई व कचरे की ढेरियां भरवाई गई। उक्त क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित वार्डों में शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई कराई गई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: