शनिवार, 20 जून 2009

कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिये शिविर लगेंगे

कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण के लिये शिविर लगेंगे

ग्वालियर 19 जून 09। जिले के समस्त कृषकों को बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिये ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था स्तर पर शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों के लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा तिथियां निर्धारित कर दी गईं हैं। इनका समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

      कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड शिविरों के दौरान संबंधित सहकारिता, कृषि, ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को केम्प स्थल पर उपस्थित रहकर शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणजनों को पहुँचाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने संबंधित कृषि ग्रामीण विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, पटवारी एवं संस्था प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि नियत केम्प दिनांक व स्थल पर उपस्थित रहकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। शिविरों के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार घाटीगांव (बरई) विकास खण्ड की प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मोहना व रेंहट में 22 जून को विकास क्रेडिट कार्ड शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार आरोन व करई में 23 जून को, घाटीगांव व बरई में 24 जून को, पनिहार व पुरानी छावनी में 25 जून को, बरौआ नूराबाद व तिघरा में 26 जून को तथा गिरवई व जगनापुरा में 27 जून को शिविर लगाये जायेंगे।

       मुरार विकास खण्ड की कृषि सहकारी संस्था जमाहर, जड़ेरूआ कला व बैहट में 22 जून को, डबका, जखारा व रनगंवा में 23 जून को, सिरसौद व टिहौली में 24 जून को, गुंधारा, हस्तिनापुर, बड़ागांव व बैहटा में 25 जून को, बिजौली, पारसेन, बिल्हेटी व सुपावली में 26 जून को एवं बंधोली, उटीला व रौरा में 27 जून को शिविर लगाये जायेंगे। इसी प्रकार डबरा विकास खण्ड में कल्याणी, बिलौआ, छीमक व डबरा में 22 जून को, सिमरिया, सालवई, अकबई व करियावटी में 23 जून को, झाड़ौली, चितावनी, खड़बई व ईटाइल में 24 जून को, पिछोर, अजयगढ़, सहोना व बड़ेंरा बुर्जुग में 25 जून को, सूखापठा, शुक्लहारी व मेंहगांव में 26 जून को तथा पुट्टी भगेह व किटोरा में 27 जून को शिविर लगाये जायेंगे। भितरवार विकास खण्ड में चीनौर, ईटवा, भेंगना व करहिया में 22 जून को, घरसौंदी, पिपरौआ, दुवहा व उर्वा में 23 जून को, आंतरी, कछौआ, अमरौल व बनवार में 24 जून को, भरथरी, भितरवार, मस्तूरा व सांखनी में 25 जून को, मोहनगढ़, खड़ा पलाइछा, हर्षी व चिटोली में 26 जून को, गोहिन्दा, बागबई व गड़ाजर में 27 जून को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगाये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: