शनिवार, 20 जून 2009

बाल श्रमिक सप्ताह के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बाल श्रमिक सप्ताह के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ग्वालियर 19 जून 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में हरिहर शिक्षा एवं कल्याण समिति चार शहर का नाका रानीपुरा- राजामण्डी ग्वालियर में गत दिवस बाल श्रमिक सप्ताह के अन्तर्गत बाल श्रम के विरूध्द विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर एस. यादव सहायक लेवर कमिश्नर ने  अपने उद्बोधन में बाल मजदूरी सम्बन्धी कानून के अन्तर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी को प्रतिबंधित किया जाना बताया। उन्होंने जिन कार्यों में बच्चों से कार्य कराया जाना मना है उन कार्यों की जानकारी दी।

      अधिवक्ता श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री शंकरराम रखियानी द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया, श्री दर्शन सिंह नरवरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया द्वारा विधिक सहायता की विभिन्न योजनाओं के साथ बाल मजदूरी सम्बन्धी कानून की जानकारी दी गई।

      इस अवसर पर श्री ओ पी. मिश्रा परियोजना निर्देशक एन सी एल पी. ग्वालियर एवं फील्ड आफीसर श्री बघेल तथा श्री त्रिपाठी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिकगण भी उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन हरिहर शिक्षा कल्याण समिति के संचालक डॉ. कश्यप द्वारा किया गया।

      इसी प्रकार 18 जून को आदर्श समाज शिक्षा कल्याण समिति भीमनगर रोड मुरार ग्वालियर में भी बाल श्रमिक सप्ताह के अन्तर्गत वाल श्रम के विरूध्द विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओ पी. मिश्रा परियोजना निर्देशक एन सी एल पी. ग्वालियर द्वारा अपने उद्बोधन में बाल मजदूरी संबंधी विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।

       इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पेनल अधिवक्तागण श्री के एन. उपमन्यु, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री मनीष श्रीवास्तव एवं श्री देवेन्द्र गोस्वामी द्वारा बाल श्रमिकों के हितों के संबर्धन एवं संरक्षण के लिये बनाये गये कानूनो की जानकारी दी गई। श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा विधिक सहायता योजना की जानकारी के साथ बाल श्रमिक संबंधी कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में फील्ड आफीसर श्री बघेल एवं श्री त्रिपाठी तथा संस्था के शिक्षकगण छात्रा-छात्रायें तथा काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण परमार परियोजना अधिकारी बाल श्रमिक परियोजना ग्वालियर द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: