शनिवार, 27 मार्च 2010

ग्वालियर कमिश्नर श्री एसबी सिंह ने करैरा तहसील में निर्माण एवं विकास कार्यो का किया अवलोकन

ग्वालियर कमिश्नर श्री एसबी सिंह ने करैरा तहसील में निर्माण एवं विकास कार्यो का किया अवलोकन

निर्माण कार्यो की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की

 

ग्वालियर 25 मार्च 10! ग्वालियर कमिश्नर श्री एस  बी सिंह ने जिला कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक के साथ शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के तहत विभिन्न योजनओं के अंतर्गत संचालित निर्माण एवं विकास कार्यो का अवलोकन कर दिनारा, चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करैरा श्री पी डी गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण साथ थे।

       कमिश्नर श्री एस बी सिंह ने दिनारा में बीआरजीएफ योजना के तहत 40 लाख की लागत से निर्माणाधीन हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन का अवलोकन किया। उन्होने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्माण सामग्री की व्यवस्था के संबंध में जिला कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियो को जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने शासकीय बालक अनुसूचित जाति दिनारा छात्रावास का निरीक्षण करते हुए  छात्रावास मे उपलब्ध छात्रों से छात्रावास से प्राप्त होने बाले भोजन, पाठय सामग्री एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। उन्होने सहायक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी छात्रावासों में एपीएल गेहूॅ की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।

श्री सिंह ने  दिनारा में शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु दिनारा में स्थापित उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने केन्द्र पर मूलभूत सुविधाऐं, बोरा ंसिलाई मशीन के संबंध में केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। समर्थन मूल्य पर गेहूॅ बेचने हेतु आए एक कृषक श्री बालाराम से समर्थन मूल्य के संबंध में जानकारी ली।   इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उर्पाजन का कार्य शुरू हो गया है। अभी तक 7 हजार 658 क्विंटल गेहूॅ की खरीदी की जा चुकी है।

       कमिश्नर श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मरीजों से चिकित्सालय से प्राप्त दवाओ, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। श्री सिंह ने इस दौरान संस्था में पदस्थ चिकित्सक डॉ. डी सी आर्य को ग्रीष्मकाल में उत्पन्न बीमारियों के बचाव हेतु ओआरएस का घोल, क्लोरिन की टिकिया, आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने और उपलब्धता की जानकारी जिला चिकित्सालय के बोर्ड पर प्रदर्शित की जावे। उन्होने चिकित्सालय के भण्डार का निरीक्षण कर, दवाओं की स्थिति की जानकारी ली। संस्था के चिकित्सकों ने बताया कि प्रतिदिन 25 मरीज ओपीडी में आते है, तथा संस्थागत प्रसव भी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

कमिनर श्री एस.बी.ंसिह ने करैरा तहसील का भी निरीक्षण कर स्थानीय नागरिको द्वारा दिए गए आवेदन पत्रां को भी सना और उनके निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने ग्राम खैराघाट में पंचायत भवन, स्कूल बाउण्डी बाल , रपटा निर्माण आदि कार्या का भी  अवलोकन किया।

 

संपत्तिकर अभियान में तेजी, औद्योगिक क्षेत्रों से बडी मात्रा में वसूली

संपत्तिकर अभियान में तेजी, औद्योगिक क्षेत्रों से बडी मात्रा में वसूली

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर के सम्पत्तिकर वसूली दल द्वारा आज टोपी बाजार, कम्पू, महावीर धर्मशाला क्षेत्र, इण्डस्ट्रीयल एरिया, बाराघाटा तथा पडाव क्षेत्र में बडे बकायादारों से चर्चा कर 11 लाख रू. सम्पत्तिकर के रूप में वसूल किये गये। नगर निगम के अमले द्वारा जिन क्षेत्रों में रूडकी और तालाबंदी की कार्यवाही के प्रयास किये जाते है उन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा तत्काल सम्पत्तिकर भुगतान किया जा रहा है। इण्डस्ट्रीयल एरिया बालाराघाट तथा महाराजपुरा में आज लगभग 8 बडे बकायदारोें द्वारा सम्पत्तिकर का भुगतान किया गया । उपायुक्त अभयराजनगॉवकर द्वारा सबताया गया कि सम्पत्तिकर वसूली टीम द्वारा आज दिनांक  26 मार्च 2010 को औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में स्वेच्छा से सम्पत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं की सुविधा के लिये एक विशाल केम्प का आयोजन किया जावेगा तथा सम्पत्तिकर वसूली टीम औद्योगिक क्षेत्र पिन्टो पार्क तथा महाराजपुरा में कुछ बडे बकायदारों के यहॉ कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही संपादित करेगी। नगर निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा अभी तक लगभग 11 करोड से अधिक की राशि सम्पत्तिकर के रूप में जमा कर दी गई है तथा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्राधिकारियों को उनके क्षेत्रों के बडे बकायादारों के सूची बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये है। वसूली अभियान के अन्तिम सप्ताह में शत प्रतिशत क्षेत्रों में बडी संख्या में कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।

 

वार्ड 31, 32 में फोगिंग मशीन से कीटनाशक दवाईयॉ छिडकी गई

वार्ड 31, 32 में फोगिंग मशीन से कीटनाशक दवाईयॉ छिडकी गई

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010-    नगर निगम ग्वालियर में शहर में मच्छरो के बढते प्रकोप को देखते हुये महापौर के निर्देश पर विभिन्न वार्डो में फोगिंग मशीन द्वारा कीटनाशक दवाईयों का धुंआ की जा रहा है। महपौर के आदेश क्रम में आज दिनांक 24 मार्च को वार्ड 31, 32 में विभिन्न स्थानाेंं पर फोगिंग की गई। वार्ड 31 में कांती नगर, राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी, रेल्वे कॉलोनी, न्यू रेल्वे कॉलोनी, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, तानसेन नगर, अनिल चंदेल के निवास पर एवं नाले के किनारे उसके बाद वार्ड क्र. 30 में मरीमाता महल गांव खेरापति कॉलानी, न्यू खेरापति, प्रेम नगर, द्वारकापुरी एवं स्वर्ण रेखा नाले के किनारे आदि स्थानो पर फोगिंग की गई।

 

शोभा सिकरवार की तर्ज पर सभी पार्षदों को सफाई में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक : समीक्षा गुप्ता

शोभा सिकरवार की तर्ज पर सभी पार्षदों को सफाई में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक : समीक्षा गुप्ता

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010-    वार्ड 56 की पार्षद शोभा सिकरवार द्वारा जनभागीदारी से सफाई व्यवस्था में अनुकरणीय कार्य किया गया है। शहर के अन्य वार्डो के पार्षदों को भी श्रीमती शोभा सिकरवार का अनुसरण करना चाहिये उक्त उदगार महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा आज शिवाजी नगर आमखों में वार्ड 56 में 15 दिन से चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के समापन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि श्रीमती शोभा सिकरवार के इस अभियान को नगर निगम द्वारा सम्पूण्र्


ा शहर में फैलाया जायेगा तथा आगामी 1 अप्रेल के बाद प्रत्येक वार्ड में लोटरी पद्ति से पर्चिया डालकर विशेष सफाई अभियान चलवायेगे जिसमें उस क्षेत्र के पार्षद को जनता के सहयोग के लिये निगम का अतिरिक्त अमला और मशीनरी दिलावायी जावेगी। ताकि पार्षद अपने क्षेत्र की आवश्यकतानुसार 7 दिन में समग्रा सफाई करा सकें।

       नागरिको की मांग पर विजय नगर आमखो में तिघरा का सोधित जल उपलब्ध कराये जाने के लिये एडीबी से शीघ्र ही आमखो से टंकी से विजयनगर तक पाईप लाईन डाले जाने का आश्वासन दिया गया उन्होने कहा की पाईप लाईन डाले जाने का सर्वें इत्यादी पूर्ण हो चुका है तथा पाईप लाईन खरीदी का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण करा लिया जावेगा।

       इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शोभा सिकरवार द्वारा कहा गयाकी नागरिको के सहयोग से सफाई का यह प्रयोग सफल हुआ है। इस प्रयोग में 16 दिन के दौरान वार्ड में वर्षो से जमा कचरे को हटाया गया। उन्होने नगर निगम के अधिकरियों कर्मचारियों का अभियान के दौरान दिये गये विशेष सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में अन्य वार्डो में इसीप्रकार जनभागीदारी से सफाई कराये जाने का प्रस्ताव रखा।

       कार्यक्रम कें वार्ड 55 की पार्षद उपमातोमर भारतीय जनता के मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सतीश सिकरवार निगम के पूर्व पार्षद मनोज तोमर उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पाठक सहायक यंत्री पीइचई जागेश श्रीवास्तव विशेष कर्तत्य निष्ठ अधिकारी रमाकांत चतुर्वेदी उपस्थित थे।

 

जलकर अमले ने वसूले 10 लाख एवं 44 नल कनेक्शन काटे

जलकर अमले ने वसूले 10 लाख एवं 44 नल कनेक्शन काटे

ग्वालियर दिनांक-23.03.2010& नगर निगम द्वारा विगत जनवरी माह से चलाए जा रहे जलकर वसूली अभियान के तहत आज पीएचई के जलकर वसूली अमले द्वारा नगर के विभिन्न उपखण्डीय कार्यालयों में शिविरों के माध्यम से एवं घर घर संपर्क कर लगभग 10 लाख 77 हजार 887 रुपए की वसूली की गई। वहीं चारों उपखण्ड में जलकर जमा न करने वाले लगभग 44 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।

कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल. बाथम से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शहर में जलकर वसूली अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है जिसके तहत पीएचई अमले द्वारा प्रतिदिन जलकर वसूली के लिए शिविरों के माध्यम से तथा उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनसे जलकर अदा करने का निवेदन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज उपभोक्ताओं ने उत्साह से जलकर जमा कराया जिसमें सहायकयंत्री उपखण्ड लश्कर पूर्व जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 25 मार्च 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 3,15,684/- (तीन लाख पन्द्रह हजार छै: सौ चौरासी केवल) राशि वसूल की। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 9 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं सहायकयंत्री उपखण्ड ग्वालियर संदीप दुबे द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 25 मार्च 2010 को उपखण्ड ग्वालियर में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 2,50,000/- (तीन लाख बीस हजार पांच सौ छियासी केवल) राशि वसूल की। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 8 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं उपखण्ड मुरार के सहायक यंत्री ए.पी.एस. भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज दिनांक 23 मार्च को उपखण्ड मुरार से 2 लाख रू. जलकर वसूली तथा 8 नल कनेक्शन काटे यह अभियान के माध्यम से की गई। वहीं उपखण्ड लश्कर पश्चिम के सहायक यंत्री डीके गुप्ता एवं अरवैल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई की आज दिनांक 25 मार्च को उपखण्ड लश्कर पश्चिम से जलकर वसूली के रुप में 3 लाख 12 हजार 203 रुपए की राशि वसूल की गई। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 19 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।

 

नगर निगम परिषद का सम्मेलन 26 मार्च को दोपहर 3 बजे

नगर निगम परिषद का सम्मेलन 26 मार्च को दोपहर 3 बजे

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010- नगर निगम परिषद ग्वालियर का विशेष सम्मेलन  दिनांक 26 मार्च को समय उपरान्ह 3 बजे जलबिहार स्थित सभा भवन में आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी निगम के सचिव द्वारा दी गई है। उक्त सम्मेलन में वित्तीय वर्ष 2010-के लिये सम्पत्तिकर की दरें परिक्षेत्र एवं अन्य उपकारों के अवधारण बावत् निगम ठहराव क्रमांक 8 दिनांक 15.03.2010 पर पूनर्विचार  के संबंध में निगमायुक्त का प्रतिवेदन विचार करा जायेगा।

 

जेरामदास पंथ सतनामी : हरप्रसाद कुशवाह होंगे गद्दीनशीन 27 मार्च को चलेगा रातभर अखंड कीर्तन

जेरामदास पंथ सतनामी : हरप्रसाद कुशवाह होंगे गद्दीनशीन 27 मार्च को चलेगा रातभर अखंड कीर्तन

ग्वालियर 25 मार्च 10। श्री श्री 1008 गुरू घराना जेरामदास पंथ सतनामी परम्परा के कैलाशवासी गुरू दुर्गादास के बाद से खाली आ रही गद्दी पर शनिवार 27 मार्च की रात्रि को भव्य कीर्तन समारोह में श्री हरप्रसाद कुशवाह गद्दीनशीन होंगे । यह जानकारी सतनामी दिलीप सिंह कुशवाह ने दी । उन्होंने बताया कि रातभर चलने वाला अखंड कीर्तन लक्ष्मीगंज रामद्वारा रोड, चौबे की बगिया के पास 27 मार्च को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा जो अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगा । इस अखंड कीर्तन कार्यक्रम में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि बतौर तथा नगर निगम ग्वालियर के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन '' लालजी '' विशिष्ट अतिथि होंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मदन सिंह कुशवाह करेंगे । कीर्तन में नगर की प्रसिध्द कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी । श्री कुशवाह ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस अखंड कीर्तन समारोह में शामिल होकर भक्तिरस का पान करने की अपील की है ।

 

जिला पशुकल्याण समिति की बैठक 27 मार्च को

जिला पशुकल्याण समिति की बैठक 27 मार्च को

ग्वालियर 25 मार्च 10 । जिला पशु कल्याण समिति ग्वालियर तथा जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति ग्वालियर एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक 27 मार्च को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर पर आयोजित की जावेगी ।

 

ऊषा किरण योजना पर कार्यशाला आज

ऊषा किरण योजना पर कार्यशाला आज

ग्वालियर 25 मार्च 10। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक तीन एवं चार द्वारा संयुक्त रूप से महिला जागृति शिविर एवं ऊषा किरण योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।

       ऊषा किरण योजना पर कार्यशाला 26 मार्च को प्रात: 11 बजे से सामुदायिक भवन चंदन नगर पर होगी । महिला जागृति शिविर 30 मार्च को प्रात: 11 बजे से सामुदायिक भवन चंदन नगर पर आयोजित किया गया है ।

 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी और जनमित्र समाधान केन्द्र का कलेक्टर ने लिया जायजा

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी और जनमित्र समाधान केन्द्र का कलेक्टर ने लिया जायजा

 

ग्वालियर 25 मार्च 10। जिले की भितरवार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में जन समस्याओं का जायजा लेने निकले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गुरूवार को ग्राम हरसी में समर्थन उमूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीदी का भी अवलोकन किया । हरसी में स्थापित खरीदी केन्द्र पर गुरूवार तक करीबन 950 क्विंटल गेहूं का उपार्जन स्थानीय किसानों से समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है ।

       इस खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को भुगतान में कदापि विलम्ब न हो । उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि खरीदे गये गेहूं का सुरक्षित भंडारण भी तत्काल करायें । श्री त्रिपाठी ने यह भी निर्देश दिये कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का लाभ वास्तविक किसानों को ही मिले इसको ध्यान में रखकर खरीदी के समय भू-अधिकार ऋण पुस्तिका व खसरे की नकल आदि दस्तावेज अवश्य देखें ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम चिटौली में खुलने जा रहे जनमित्र समाधान केन्द्र की तैयारियों का भी जायजा लिया । ज्ञात हो कि वर्तमान में जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव में सफलतापूर्वक जनमित्र समधान केन्द्र काम कर रहे हैं । जल्द ही जिले की सभी जनपद पंचायतों के ग्राम जनमित्र समाधान केन्द्रों से जुड़ने जा रहे हैं । ग्रामीणों की समस्याओं को उनकी अपनी पहुंच में और त्वरित गति से समाधान करने के लिये जिला प्रशासन ने जनमित्र समाधान केन्द्र खोले जा रहे हैं ।

 

आदमपुरवासियों ने कायम की जनभागीदारी की जीवंत मिसाल

आदमपुरवासियों ने कायम की जनभागीदारी की जीवंत मिसाल

 

जनभागीदारी से खोदे जा रहे तालाब में कलेक्टर ने भी किया श्रमदान

 

ग्वालियर 25 मार्च 10। जिला मुख्यालय ग्वालियर से करीबन 85 किलोमीटर दूर स्थित जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम आदमपुर के लोगों ने जनभागीदारी की जीवंत मिसाल कायम की है । शासकीय निर्माण कार्यों खासकर जल-संरक्षण व संवर्धन से जुड़े कामों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अगुआई में हुई श्रमदान की पहल से प्रेरित होकर आदमपुरवासियों ने एकजुट होकर अपने गांव में तालाब खोद लिया। गुरूवार को कलेक्टर श्री त्रिपाठी भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा के साथ आदमपुर पहुंचे और जन सहयोग से निर्माणाधीन तालाब में फावड़ा चलाकर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया । कलेक्टर ने आदमपुरवासियों द्वारा किये गये इस रचनात्मक कार्य के लिये उन्हें धन्यवाद दिया और उनके द्वारा खोदे गये तालाब की पिचिंग रार्ष्टीय रोजगार गारंटी योजना से कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।

       आदमपुर के इस तालाब में स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी क्षमता के साथ योगदान दिया है । एक ओर जहां गांव की युवा पीढ़ी से लेकर बड़े-बुजुर्गों ने फांवड़ा, गेंती व तगाड़ी लेकर श्रमदान किया है वहीं दूसरी ओर यहां के एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपने-अपने ट्रेक्टर तालाब की खुदाई में लगाये हैं । इस गांव से जुड़े श्री भगवती शर्मा ने अपनी जेसीबी मशीन व श्री बल्लू यादव ने अपनी हिटैची मशीन को नि:शुल्क रूप से तालाब की खुदाई में लगाया है । तालाब में श्रमदान कर रहे सर्वश्री राजेन्द्र रावत, गिरवर सिंह रावत, सरदार अरविंद सिंह व सरदार कुलवंत सिंह कहते हैं जब हमारे जिले के कलेक्टर तालाब की मिट्टी खोद सकते हैं तो हम गांववासी क्यों नहीं ?इस क्षेत्र के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री द्वारा किये गये मूल्यांकन के मुताबिक आदमपुरवासी अब तक इस तालाब में करीबन 2 लाख 60 हजार रूपये का कार्य कर चुके हैं ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गुरूवार को जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम देवरी कलां के अन्तर्गत सरदारों के टपरे के समीप महात्मांगांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में भी साथ गये अधिकारियों के साथ श्रमदान किया । उक्त कार्यों में ग्राम पंचायत आदमपुर की सरपंच श्रीमती रचना रविन्द्र सिंह व देवरी कला की सरपंच श्रीमती विद्याबाई रावत सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण, भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिवराज सिंह वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डा विजय दुबे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री आर एल एस  मौर्य व कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री गुप्ता एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने भी श्रमदान किया ।

बल्व के स्थान पर सीएफएल जलायेंगे आदमपुरवासी

       श्रमदान में सहयोग के लिये ग्राम आदमपुर पहुंचे कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के समक्ष गांववासियों ने ऊर्जा की बचत के लिये पीले बल्व के स्थान पर सीएफएल का उपयोग करने का संकल्प लिया । आदमपुरवासियों को इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों की ओर मोड़ने में '' जनअभियान परिषद '' भी सहयोग कर रही है ।परिषद द्वारा इस ग्राम को प्रस्फुटन ग्राम घोषित कर गांववासियों  में स्वालम्बन की भावना जागृत करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

 

हाईकोर्ट ग्वालियर में 27 मार्च को लोक अदालत

हाईकोर्ट ग्वालियर में 27 मार्च को लोक अदालत

ग्वालियर 25 मार्च 10 । मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार एवं न्यायमूर्ति श्री ए.के. श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के मार्गदर्शन में 27 मार्च 2010 शनिवार को प्रात: 11 बजे से उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के ''मीडिएशन'' हॉल में ''लोक अदालत '' का आयोजन किया जावेगा ।

       ग्वालियर हाईकोर्ट के प्रिन्सीपल रजिस्ट्रार श्री बी.डी. राठी ने बताया कि उक्त लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण हेतु दो न्यायपीठों का गठन किया गया है । न्यायपीठ क्रमांक - एक के लिए न्यायाधिपति श्री एस. के. गंगेले एवं श्री एच. डी. गुप्ता - सीनियर एडवोकेट एवं न्यायपीठ क्रमांक -दो के लिए न्यायमूर्ति श्री ए.एम. नाईक एवं श्री व्ही. के. भारद्वाज सीनियर एडवोकेट सम्मिलित है । लोक अदालत की न्यायपीठ क्रमांक एक के द्वारा न्यू इंडिया एश्योरेंस से संबंधित मोटर दुर्घटना क्लेम सहित रिट पिटीशन व अन्य मामले तथा लोक अदालत की न्यायपीठ क्रमांक - दो के द्वारा यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेंस से संबंधित मोटर दुर्घटना क्लेम सहित रिट पिटीशन व अन्य मामलों का उभयपक्षों की आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जायेगा ।

       अभिभाषक बंधुओं से अपील की गई है कि उच्च न्यायालय स्तरीय उक्त लोक अदालत के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थित रहकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराते हुए लोक अदालत के आयोजन का लाभ उठावें ।

 

//जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन //21 करोड़ रूपये के व्यय से 51 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर उपचार कार्य प्रगति पर

//जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन //21 करोड़ रूपये के व्यय से 51 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर उपचार कार्य प्रगति पर

ग्वालियर 25 मार्च 10 । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं संर्वध्दन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 10 वाटर शेड परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं । जिनमें 21 करोड़ 11 लाख रूपये के व्यय से 51 हजार 752 हैक्टैयर भूमि पर जलसंरक्षण एवं संवर्ध्दन, मृदा संरक्षण वनीकरण चारागाह विकास, सामुदायिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के अन्तर्गत भूमि उपचार की 5 वर्षीय कार्य योजना तैयार की जाती है। उन्होने बताया कि जिले में एकीकृत पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दो परियोजना भितरवार विकासखंड के ग्राम मोहनगढ़ तथा करहिया में वर्ष 2005 -06 से संचालित की जा रही है । उन्होनें बताया कि मोहनगढ़ परियोजना में 3 करोड़ रूपये की लागत से 5 हजार हैक्टैयर भूमि पर उपचार कार्य कराये जाने थे जिनकी तुलना में चार माह तक 2 करोड़ 82 लाख 66 हजार रूपये के व्यय से 4 हजार 711 हैक्टैयर का उपचार कराया जा चुका है । इसी प्रकार परियोजना करहिया के अन्तर्गत 2 करोड़ 70 लाख रूपये के व्यय से 5 हजार हैक्टेयर भूमि पर उपचार कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी तुलना में 2 करोड़ 2 लाख रूपये के व्यय से 3 हजार 374 हैक्टैयर भूमि पर उपचार कार्य कराए जा चुके है ।

       उन्होनें बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत भी प्रत्येक विकासखंड में एक परियोजना स्वीकृत की गई है । जिसमें 16 करोड़ रूपये के व्यय से 20 हजार हैक्टेयर भूमि पर उपचार कार्य कराया जावेगा । उन्होनें बताया कि मुरार विकासखंड अन्तर्गत परियोजना डबका का गठन किया गया है जिसमें 7 माइक्रोवाटर शेड क्षेत्र में कार्य कराया जावेगा जिसमें से 2 वाटरशेड के कार्य प्रारंभ हो चुके है । इसी प्रकार बरई विकासखंड के वाटर शेड परियोजना सातऊँ का गठन किया गया है जिसमें 4 माइक्रोवाटर शेड की 5 हजार हैक्टेयर भूमि पर 4 करोड़ रूपये की लागत से जलसंरक्षण संवर्ध्दन गतिविधियाँ संचालित की जावेगी । डबरा विकासखंड के परियोजना गिजोर्रा में 4 करोड़ रूपये की लागत से 5 हजार हैक्टेयर पर 4 माइक्रो वाटर शेड क्षेत्र में तथा भितरवार विकासखंड के परियोजना सिकरौदा में भी 4 करोड़ रूपये की लागत से 5 हजार हैक्टेयर भूमि पर 5 माइक्रोवाटर शेड के माध्यम से उपचार कार्य कराये जावेगें ।

       उन्होनें बताया कि ग्वालियर जिले में आई.डब्ल्यू.एम.पी. के अन्तर्गत बरई, मुरार, डबरा में 4 परियोजनायें 26 लाख 10 हजार रूपये की राशि से 21 हजार 752 हैक्टैयर भूमि पर जल संरक्षण एवं संवर्ध्दन गतिविधियाँ संचालित की जावेगी । उन्होनें बताया कि आई.डब्ल्यू.एम.पी. के अन्तर्गत बरई विकासखंड के जबेरा और जखोदा में परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं । जिनमें जबेरा परियोजना के माध्यम से 6 लाख 81 हजार रूपये के व्यय से 5 हजार 676 हैक्टेयर, जखौदा परियोजना में 7 लाख 16 हजार रूपये के व्यय से 5 हजार 973 हैक्टेयर, मुरार विकासखंड के ग्राम जारगा में 6 लाख 5 हजार के व्यय से 5 हजार 46 हैक्टेयर भूमि पर तथा डबरा विकासखंड के परियोजना लोहगढ़ में 6 लाख 6 हजार रूपये व्यय से 5 हजार 57 हैक्टैयर भूमि पर जलसंरक्षण संवर्ध्दन गतिविधियॉ संचालित की जावेगी ।

 

स्वीकृति के अभाव में राशि लेप्स हुई तो संस्था जिम्मेदार होगी

स्वीकृति के अभाव में राशि लेप्स हुई तो संस्था जिम्मेदार होगी

 

ग्वालियर 25 मार्च 10   जिले में अशासकीय संस्थाओं के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान समय सीमा में किया जाना था । कुछ संस्थाओं से छात्रवृत्ति स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है । जिसके कारण छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं फीस का भुगतान नहीं हो पा रहा है ।

       जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग ने पत्र लिखकर कहा है कि किसी कारण स्वीकृति के अभाव में राशि लेप्स होती है तो संस्था स्वयं जिम्मेदार रहेगी ।