शनिवार, 27 मार्च 2010

संपत्तिकर अभियान में तेजी, औद्योगिक क्षेत्रों से बडी मात्रा में वसूली

संपत्तिकर अभियान में तेजी, औद्योगिक क्षेत्रों से बडी मात्रा में वसूली

ग्वालियर दिनांक-25.03.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर के सम्पत्तिकर वसूली दल द्वारा आज टोपी बाजार, कम्पू, महावीर धर्मशाला क्षेत्र, इण्डस्ट्रीयल एरिया, बाराघाटा तथा पडाव क्षेत्र में बडे बकायादारों से चर्चा कर 11 लाख रू. सम्पत्तिकर के रूप में वसूल किये गये। नगर निगम के अमले द्वारा जिन क्षेत्रों में रूडकी और तालाबंदी की कार्यवाही के प्रयास किये जाते है उन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा तत्काल सम्पत्तिकर भुगतान किया जा रहा है। इण्डस्ट्रीयल एरिया बालाराघाट तथा महाराजपुरा में आज लगभग 8 बडे बकायदारोें द्वारा सम्पत्तिकर का भुगतान किया गया । उपायुक्त अभयराजनगॉवकर द्वारा सबताया गया कि सम्पत्तिकर वसूली टीम द्वारा आज दिनांक  26 मार्च 2010 को औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा में स्वेच्छा से सम्पत्तिकर जमा करने वाले करदाताओं की सुविधा के लिये एक विशाल केम्प का आयोजन किया जावेगा तथा सम्पत्तिकर वसूली टीम औद्योगिक क्षेत्र पिन्टो पार्क तथा महाराजपुरा में कुछ बडे बकायदारों के यहॉ कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही संपादित करेगी। नगर निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा अभी तक लगभग 11 करोड से अधिक की राशि सम्पत्तिकर के रूप में जमा कर दी गई है तथा निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्राधिकारियों को उनके क्षेत्रों के बडे बकायादारों के सूची बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये है। वसूली अभियान के अन्तिम सप्ताह में शत प्रतिशत क्षेत्रों में बडी संख्या में कुर्की तथा तालाबंदी की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: