बुधवार, 24 मार्च 2010

जन सुनवाई : संभागायुक्त ने सुनी आम जन की फरियाद , अन्य कार्यालयों में भी हुई जनसुनवाई

जन सुनवाई : संभागायुक्त ने सुनी आम जन की फरियाद , अन्य कार्यालयों में भी हुई जनसुनवाई

ग्वालियर 23 मार्च 10। संभागायुक्त ग्वालियर श्री एस बी. सिंह ने आज जनसुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी। संभागायुक्त ने एक फरियादी की अर्जी पर कार्यवाही  करते हुए संयुक्त आयुक्त सहकारिता को शहीद स्मृति सहकारी आवासगृह निर्माण समिति ग्वालियर के रिकार्ड सहित दस दिवस में तलब करने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर आवेदक को भी उपस्थित रहने को कहा। एक अन्य फरियादी ने विनय नगर सैक्टर-2 के रहवासियों का सामूहिक आवेदन प्रस्तुत करते हुए आहूखाना कलां सर्वे क्रमांक 450 पर स्थित सार्वजनिक पार्क को अतिक्रमण मुक्त करवाने की गुजारिश की। संभागायुक्त ने तत्काल दूरभाष  पर नजूल अधिकारी को  जांच कर कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होंने आवेदकों को अपने आवेदन जनसुनवाई में सीधे संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत करने को कहा ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। उन्होंने संभाग के अन्य जिलों से आये फरियादियों की भी फरियाद सुनी व उनके आवेदन संबंधित जिला कलेक्टरों को भिजवाने का आश्वासन दिया। संभागायुक्त श्री एस बी. सिंह ने नागरिकों से हर मंगलवार सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रदेश सरकार की पहल पर होने वाली जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी अथवा जिला कलेक्टरों से संपर्क कर आवेदन देने को कहा है।

       इसी तरह कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा ने जनसुनवाई की। कलेक्ट्रेट में हुई जन सुनवाई में करीबन 60 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से करीबन एक दर्जन आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से निराकृत करने के लिये संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये हैं। शेष आवेदन विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक टीप के साथ निराकरण के लिये भेजे  गये हैं। मंगलवार को इसके अलावा विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई हुई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: