दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना से मौजूदा वर्ष में
12 हजार से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित
ग्वालियर 18 मार्च 10। गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे परिवारों के इलाज का जिम्मा प्रदेश सरकार ने अपने ऊपर लिया है। सरकार द्वारा इसके लिये दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में जिले में 12 हजार से अधिक बी पी एल. मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया गया है। बीते वर्ष इस योजना से 7 हजार 740 गरीब परिवारों के सदस्यों को लाभान्वित कराया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में बी पी एल. परिवारों के 12 हजार से अधिक मरीजों के इलाज पर एक करोड़ 20 लाख 15 हजार रूपये से अधिक धन राशि खर्च की गई है। ज्ञात हो दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत बी पी एल. परिवारों के सदस्यों का शासकीय अस्पतालों में भर्ती कराकर नि:शुल्क इलाज कराया जाता है। योजना के तहत एक वर्ष में एक परिवार को 20 हजार रूपये की चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने का प्रावधान है। चिकित्सीय सुविधा के रूप में नि:शुल्क औषधियाँ एवं जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें