सोमवार, 22 मार्च 2010

सम्पत्तिकर वसूली अभियान में जमा हुए 17 लाख साठ हजार रु.

सम्पत्तिकर वसूली अभियान में जमा हुए 17 लाख साठ हजार रु.

ग्वालियर दिनांक-19.03.2010- पिछले दिनों में नगर निगम ने वार्ड बार कैम्प लगाकर करदाताओं को कर जमा करने हेतु सुविधा प्रदान कर प्रोत्साहिेत किया वही दूसरी ओर अब निगम प्रशासन ने ऐसे बकायादारों जिनके द्वारा लम्बे अवधि में निगम को टैक्स नहीं दिया गया है, के चरणवध्द कार्यवाही प्रारम्भ की है। इस चरण में उपायुक्त सम्पत्तिकर के नेतृत्व में निगम के वसूली संबंधी अधिकारी मदाखलत अमले के साथ टीम बनाकर ऐसे करदाताओं से जिनको बिल एवं डिमाण्ड तामिल किये जाने के बावजूद ना तो राशि जमा की गई से सम्पर्क कर राशि जमा करने हेतु कहा जा रहा है ऐसा न करने वाले करदाताओं के विरूध्द कुर्की की कार्यवाही भी की जा रही है।

इसी के तहत निगम के सम्पत्तिकर वसूली अमले द्वारा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पत्तिकर वसूलने की कार्यवाही की गई जिसमें बकायादारों द्वारा सम्पत्तिकर के रूप में लगभग 17 लाख साठ हजार रू. निगम कोष में सम्पत्तिकर के रूप में जमा कराये गये। जिसमें वसूली अमले द्वारा गोला का मंदिर क्षेत्र, भिण्ड रोड, काल्पी ब्रिज आदि क्षेत्रों में में वसूली अभियान चलाया गया जिसमें रामकरन पुत्र किरणपाल ने 15 हजार रू., गोला का मंदिर निवासी सूरज ंसिह तथा राम मिष्ठान भंडार द्वारा देर शाम तक पैसा जमा कराने का वादा किया। इस प्रकार दिनभर चले सम्पत्तिकर वसूली अभियान में लगभग शहरभर से लगभग 17 लाख साठ हजार रू. जमा कराये गये।

सम्पत्तिकर वसूली अभियान में उपायुक्त राजस्व अभय राजनगांवकर, प्रभारी उत्तम जखेनिया, नरेश अग्रवाल, जयंतीलाल, रामवीर सिंह परिहार, बालकदास मौर्य, शिव कुमार राठौर एवं कर संग्रहक रघुवीर भदौरिया एवं शैलेन्द्र शर्मा आदि दल बल सहित उपस्थित थें

 

कोई टिप्पणी नहीं: