समेकित कर का प्रस्ताव मंजूर नगर निगम परिषद का प्रथम सम्मेलन आयोजित
ग्वालियर दिनांक-15.03.2010- नगर निगम परिषद ग्वालियर का प्रथम सम्मेलन आज पूर्वान्ह 11.00 बजे जलबिहार स्थित सभाभवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान समेकित कर के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
नगर निगम सभापति बृजेन्द्र ंसिंह जादौन की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम परिषद के प्रथम सम्मेलन में सर्वप्रथम परिषद के गत कार्यवृत्त के 5 दिनांकों की पुष्टि की गई इसके बाद एजेण्डे के बिन्दु क्र. 3 में वर्ष में उल्लेखित वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धारा 132 उपखण्ड (1) खण्ड (ग) सामान्य स्वच्छता उपकर (घ) सामान्य प्रकाश कर एवं (य) सामान्य अग्नि कर की समेकित कर की राशि के निर्धारण संबंध में निगमायुक्त का प्रतिवेदन क्र. 154/2009/2/10/सम्पत्तिकर/20047 दिनांक 30.12.2009 एवं मेयर-इन-कांउसिल के संकल्प क्र. 5 दिनांक 01.02.2010 को मंजूर किया गया। वहीं पार्षद सुशील वर्मा के पिताजी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये निगम परिषद ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रध्दांजलि दी। सम्मेलन में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित अन्य अनेक पार्षद उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें