नरेगा के तहत पंचायतों को तीन करोड़ से अधिक राशि आवंटित
जिले में साढ़े छ: सौ से अधिक कार्य प्रगति पर
ग्वालियर 20 मार्च 10। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत जिले में साढ़े छ: सौ रोजगार मूलक कार्य संचालित किये जा रहे हैं जिनमें साढ़े चार हजार जरूरत मंदों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत 3 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि ग्राम पंचायतों को आवंटित कर दी गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत साढ़े चार हजार रोजगार मूलक कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने कहा कि गत दो माह में रोजगार मूलक गतिविधियों की धीमी गति में तेजी आ गई है। इसके लिये कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के संयुक्त दल द्वारा श्रमदान किया गया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य को प्रगति मिली है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के नेतृत्व में मुरार विकासखण्ड के ग्राम स्यावरी तथा बरई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घाटीगांव, बरई की कोली झोर, चराई श्यामपुर, ग्राम कांसेर में श्रमदान किया जा चुका है। जिसके आशाजनक परिणाम अब प्राप्त हो रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि जिले में योजनान्तर्गत 3 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि ग्राम पंचायतों व जनपद पंचायतों को आवंटित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले की 80 स्टार पंचायतों को 2-2 लाख रूपये की राशि, शेष 219 ग्राम पंचायतों को 80-80 हजार रूपये की राशि तथा प्रत्येक जनपद पंचायत को 10-10 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये कि एम आई एस. की 80 प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण करावें व इसके उपरांत ही आवंटन जारी किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें