शुक्रवार, 19 मार्च 2010

एम पी पी एस सी. द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी ,साक्षात्कार 19 अपैल को

एम पी पी एस सी. द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी ,साक्षात्कार 19 अपैल को

ग्वालियर 18 मार्च 10। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा म प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास के क्षेत्र तथा विस्तार सेवा हेतु सहायक संचालक पद की दिनांक  20-12-2009 को आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है। चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 19 अप्रैल 2010 को आयोजित किया जायेगा।

      कुल अर्ह आवेदकों की संख्या अनारक्षित 147, अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जनजाति 56, अन्य  पिछड़ा वर्ग 44, विकलांग- निरंक, भू पू. सैनिक-निरंक है। लिखित परीक्षा में साक्षात्कार हेतु अर्ह पाये गये आवेदकों की सूची आयोग कार्यालय के सूचना पटल पर , रोजगार और निर्माण के अंक में, आयोग की वेबसाईट .द्रद्रद्मड़.ड़दृ एवं .द्रद्रद्मड़.दत्ड़.ड़दृ पर देखी जा सकती है।

      उल्लेखनीय है कि आयोग  द्वारा कुल 78 पदों हेतु सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास की लिखित परीक्षा 20-12-2009 को केवल एक प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का इन्दौर एवं भोपाल स्थित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित किया गया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: