सोमवार, 22 मार्च 2010

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

निगमायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा ने वार्ड 34 में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

 

ग्वालियर दिनांक- 19.03.2010-    शहर के किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सफाई के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश निगमायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा ने आज वार्ड 34 में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के समय निगमायुक्त के साथ स्वास्थ्य प्रभारी डा. अंजली रायजादा, वार्ड 34 के पाषर्द भगवान दास सैनी एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत आज निगमायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा ने वार्ड 34 में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त महोदय को ज्यादातर क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। इस दौरान एक शौचालय के पास कचरा पड़ा हुआ था इस कचरे को शीघ्र तत्काल साफ करवाने तथा उस स्थान पर एक कंटेनर रखवाने के निर्देश निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए। वहीं पारदी मोहल्ले के पीछे बने शौचालय के अनुपयोगी एवं खण्डर हो जाने के चलते इस स्थान पर स्कूल भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नहर पटटर पर सीवर लाईन का कनेक्शन मैन चेम्बर में कराने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान एक सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो इसके स्थान पर कलेक्टर दर पर श्रमिक लगाकर सफाई कार्य कराने के निर्देष अधिकारियों को दिए गए। वहीं पूरे भ्रमण के दौरान निगमायुक्त को सफाई व्यवस्था ज्यादातर स्थानों पर ठीक ठाक मिली जिसे देखकर स्थानीय पार्षद भगवान दास सैनी ने भी स्वीकार किया है कि सफाई व्यवस्था में सुधार हो रहा है। निरीक्षण के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पाठक, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 18 नारायण दास रिठौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: