शनिवार, 27 मार्च 2010

जलकर अमले ने वसूले 10 लाख एवं 44 नल कनेक्शन काटे

जलकर अमले ने वसूले 10 लाख एवं 44 नल कनेक्शन काटे

ग्वालियर दिनांक-23.03.2010& नगर निगम द्वारा विगत जनवरी माह से चलाए जा रहे जलकर वसूली अभियान के तहत आज पीएचई के जलकर वसूली अमले द्वारा नगर के विभिन्न उपखण्डीय कार्यालयों में शिविरों के माध्यम से एवं घर घर संपर्क कर लगभग 10 लाख 77 हजार 887 रुपए की वसूली की गई। वहीं चारों उपखण्ड में जलकर जमा न करने वाले लगभग 44 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।

कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल. बाथम से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शहर में जलकर वसूली अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है जिसके तहत पीएचई अमले द्वारा प्रतिदिन जलकर वसूली के लिए शिविरों के माध्यम से तथा उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनसे जलकर अदा करने का निवेदन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज उपभोक्ताओं ने उत्साह से जलकर जमा कराया जिसमें सहायकयंत्री उपखण्ड लश्कर पूर्व जागेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 25 मार्च 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 3,15,684/- (तीन लाख पन्द्रह हजार छै: सौ चौरासी केवल) राशि वसूल की। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 9 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं सहायकयंत्री उपखण्ड ग्वालियर संदीप दुबे द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 25 मार्च 2010 को उपखण्ड ग्वालियर में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 2,50,000/- (तीन लाख बीस हजार पांच सौ छियासी केवल) राशि वसूल की। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 8 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। वहीं उपखण्ड मुरार के सहायक यंत्री ए.पी.एस. भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज दिनांक 23 मार्च को उपखण्ड मुरार से 2 लाख रू. जलकर वसूली तथा 8 नल कनेक्शन काटे यह अभियान के माध्यम से की गई। वहीं उपखण्ड लश्कर पश्चिम के सहायक यंत्री डीके गुप्ता एवं अरवैल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई की आज दिनांक 25 मार्च को उपखण्ड लश्कर पश्चिम से जलकर वसूली के रुप में 3 लाख 12 हजार 203 रुपए की राशि वसूल की गई। साथ ही जलकर जमा न करने वाले 19 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: