सोमवार, 22 मार्च 2010

संभाग में तेरह हजार हितग्राहियों को साढ़े 13 करोड़ रूपये का ऋण अनुदान

संभाग में तेरह हजार हितग्राहियों को साढ़े 13 करोड़ रूपये का ऋण अनुदान

रोजगार गारण्टी योजना में सवा दो लाख से अधिक मजदूरों को मिला रोजगार

ग्वालियर 19 मार्च 10। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ग्वालियर संभाग में 13 करोड़ 47 लाख रूपये की राशि फरवरी के अंत तक 13 हजार 165 हितग्राहियों को प्रदान की गई। संभाग में ग्वालियर जिला योजना के लक्ष्य में 135 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज कर प्रथम स्थान पर है। जबकि 109 प्रतिशत उपलब्धि के साथ शिवपुरी जिला द्वितीय स्थान पर बना हुआ है। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत 73 प्रतिशत उपलब्धि के साथ ग्वालियर प्रथम तथा 51 प्रतिशत उपलब्धि के साथ गुना जिला द्वितीय स्थान पर रहा है। इस योजनान्तर्गत संभाग में 2 लाख 36 हजार मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है।

       ग्रामीण क्षेत्रों  में रोजगार मूलक गतिविधियों के लिये केन्द्र सरकार प्रवर्तित दो योजनायें स्वर्ण जयंती ग्राम स्वारोजगार योजना तथा राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। स्वर्ण जयंती रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप में स्वसहायता समूह को रोजगार मूलक गतिविधियाँ संचालित करने के लिये प्रदान किया जाता है। स्वर्ण जयंती योजना के अन्तर्गत ग्वालियर जिले में 3 करोड़ 38 लाख 92 हजार के वित्तीय लक्ष्य की तुलना में 4 करोड़ 59 लाख 76 हजार रूपये की राशि ऋण और अनुदान के रूप में एक हजार 25 हितग्राहियों को उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 5 करोड़ 58 लाख 49 हजार के लक्ष्य की तुलना में 6 करोड़ 13  लाख 60 हजार रूपये की ऋण और अनुदान के रूप में एक हजार 752 हितग्राहियों, जबकि अशोक नगर जिले में 3  करोड़ 73 लाख 45 हजार की तुलना में एक करोड़ 97 लाख 18 हजार की राशि 427 हितग्राहियों को, तथा दतिया जिले में एक करोड़ 10 लाख 40 हजार रूपये की तुलना में  76 लाख 80 हजार रूपये की राशि 180 हितग्राहियों को ऋण अनुदान के रूप में प्रदान की गई है।

       राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत ग्वालियर संभाग में 2 लाख 36 हजार 787 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। प्रत्येक मजदूर  को 100 दिन की रोजगार की गारण्टी प्रदान करने वाली इस योजना के तहत ग्वालियर जिले में 24 हजार 295, शिवपुरी जिले में  एक लाख 6 हजार 669 मजदूरों, गुना जिले में 77 हजार 608, अशोक नगर जिले में 14 हजार 66 तथा दतिया जिले में 14 हजार 149 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: