शनिवार, 27 मार्च 2010

कुर्की से बचने के लिये सम्पत्तिकर दाताओ ने 16 लाख जमा कराये

कुर्की से बचने के लिये सम्पत्तिकर दाताओ ने 16 लाख जमा कराये

ओघोगिक क्षेत्र बाराघाटा में शिविर आज।

 

ग्वालियर दिनांक-24.03.2010- ग्वालियर में चल रहे सम्पत्तिकर वसूली अभियान क ेतहत कुर्की से बचने के लिये बकाया दारों ने सम्पत्तिकर वसूली दल को आज 16 लाख रूप्ये जमा कराये सम्पत्तिकर वसूली अभियान आज 24 मार्च को उपायुक्त अभय राजनवगाव के नेतृत्व में फालका बाजार जिंसी नाला न. 1 तथा 2 रॉक्सी पुल तथा कम्पू क्षेत्रों में चला। वसूली दल द्वारा जिंसी नाला क्षेत्र के सूरज भान गंगाराव रामनाथ मदारीलाल अशोक बत्रा मोनालिसा व्यूटी पार्लर कम्पू क्षेत्र में रामवरण्ा सोनी राजकुमार सोनी द्वारा सम्पत्तिकर के रूप में लगभग 10 लाख रूपये की रकम जमा की गई  इसके अलावा ओघोगिग क्षेत्र पिंटो पार्क एवं तानसेन नगर में भी फैक्ट्री मालिको द्वारा उन्हें आवंटित लीज की सम्पत्तियों पर सम्पत्तिकर जमा कराया गया। पिंटो पार्क ओघाेंगिग क्षेत्र लगभग 4 लाख रू. तथा तानसेन नगर ओघोगिग क्षेत्र में 1.5 लाख रूप्ये सम्पत्तिकर के रूप् में जमा कराये।

सम्पत्त्किर मेगा शिविर

सम्पत्तिकर के अभियान के तहत दिनांक 25 एवं 26 मार्च को प्रात: 10 बजे से शायं के 6 बजे तक बाराघाटा ओघोगिक क्षेत्र में चिरायु फार्मेसी के बाहर सम्पत्तिकर मेगा शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में फैक्ट्री संचालक के साथ साथ मधुवन गृह निर्माण चिरवाई, नाका आदि क्षेत्रों के करदाता अपना कर जमा कर सकेंगे।

सम्पत्तिकर वसूली अभियान में उपायुक्त राजस्व अभय राजनगांवकर, प्रभारी उत्तम जखेनिया, नरेश अग्रवाल, जयंतीलाल, रामवीर सिंह परिहार, बालकदास मौर्य, शिव कुमार राठौर सहित सभी क्षेत्रों के कर संग्रहक उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: