''सिल्क फेब 2010'' का आयोजन 24 से
ग्वालियर 22 मार्च 10। मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन द्वारा प्राकृतिक सिल्क से निर्मित वस्त्रों की पाँच दिवसीय प्रदर्शनी '' सिल्क फेब 2010'' का आयोजन 24 से 28 मार्च तक यहां तानसेन रेसीडेन्सी में किया जा रहा है। यह एक्जीव्हीसन सह सेल इन दिनों में प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में मलबेरी सॉफ्ट सिल्क, सिफॉन, तसार सिल्क व ऐरी सिल्क से निर्मित साड़ियां व अन्य वस्त्र, स्टॉल्स व शॉल इत्यादि उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पारंपरिक चंदेरी व महेश्वर सिल्क की साडियां भी प्रदर्शनी का आकर्षण होंगी। इनके अलावा बनारस की जमावर, उड़ीसा की बोमकाई व इक्कत तथा राजस्थान के दाबू संगनेरी, बागरू व टाई व डाई भी प्रदर्शनी में उपलब्ध रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें