गुरुवार, 18 मार्च 2010

पर्यावरण संरक्षण एवं वैकल्पिक ऊर्जा विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी आज से

पर्यावरण संरक्षण एवं वैकल्पिक ऊर्जा विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी आज से

ग्वालियर 16 मार्च 10। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर स्थित रूस्तमजी इन्सटीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, में 17 से 19 मार्च 2010 तक मध्यप्रदेश काउन्सिल ऑफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। यह संगोष्ठी ''इमर्जिंग ट्रेन्डस इन एनर्जी एण्ड इनवायरमेन्ट प्रोटेक्शन'' विषय पर रखी है। संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. रश्मि शाह ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देष्य पर्यावरण संरक्षण एवं वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधानों पर चर्चा कर पर्यावरण प्रदूषण दूर करने हेतु उचित समाधानों की खोज करना है। संगोष्ठी में देश के जाने-माने वैज्ञानिक, शोधार्थी और विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों के विषय विशेषज्ञ अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस संगोष्ठी के संरक्षक श्री एम. आई. खान, निदेषक/महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी, चेयरमैन श्री के. जे केसवानी, वी एस एम, उपनिदेशक/उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी व वाइस चेयरमैन प्राचार्य श्री कुनाल मजुमदार, कमाण्डेन्ट, सी एस एम टी हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: