जनपद भितरवार के 8 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस
ग्वालियर 22 मार्च 10। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कार्य में शिथिलता बरतने पर एवं व्यय के विरूध्द एम आई एच. डाटा फीडिंग न कराये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने जनपद पंचायत भितरवार की 8 ग्राम पंचायतों के सचिवों के सचिवीय अधिकार समाप्त करने के नोटिस जारी किये है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव ग्राम पंचायत को क्षेत्र में योजनान्तर्गत अधिकतम कार्य कराते हुए अधिक से अधिक मानव सृजित कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। सीईओ जनपद पंचायत भितरवार द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार पर 8 ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम कार्य कराये जाने तथा व्यय विरूध्द एम आई एस. द्वारा फीडिंग न होना पाया गया जिसके आधार पर योजनान्तर्गत अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने पर जनपद पंचायत भितरवार की गाम पंचायत एराया के सचिव राकेश शर्मा, जगदीश रावत पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बामरौल, प्रमोद चतुर्वेदी सचिव ग्राम पंचायत बन्हेरी ओमप्रकाश जाटव सचिव ग्राम पंचायत सिंघारन, आलोक शर्मा, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गधौटा, घमण्टीराम सचिव गाम पंचायत सहारन, दिनेश शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत लदवाया नया गोपाल कुशवाह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत घरसोंदी के विरूध्द कार्यवाही करते हुए सचिवों के वित्तीय अधिकार समाप्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें