शनिवार, 27 मार्च 2010

जेरामदास पंथ सतनामी : हरप्रसाद कुशवाह होंगे गद्दीनशीन 27 मार्च को चलेगा रातभर अखंड कीर्तन

जेरामदास पंथ सतनामी : हरप्रसाद कुशवाह होंगे गद्दीनशीन 27 मार्च को चलेगा रातभर अखंड कीर्तन

ग्वालियर 25 मार्च 10। श्री श्री 1008 गुरू घराना जेरामदास पंथ सतनामी परम्परा के कैलाशवासी गुरू दुर्गादास के बाद से खाली आ रही गद्दी पर शनिवार 27 मार्च की रात्रि को भव्य कीर्तन समारोह में श्री हरप्रसाद कुशवाह गद्दीनशीन होंगे । यह जानकारी सतनामी दिलीप सिंह कुशवाह ने दी । उन्होंने बताया कि रातभर चलने वाला अखंड कीर्तन लक्ष्मीगंज रामद्वारा रोड, चौबे की बगिया के पास 27 मार्च को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा जो अगले दिन सुबह 6 बजे तक चलेगा । इस अखंड कीर्तन कार्यक्रम में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि बतौर तथा नगर निगम ग्वालियर के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन '' लालजी '' विशिष्ट अतिथि होंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मदन सिंह कुशवाह करेंगे । कीर्तन में नगर की प्रसिध्द कीर्तन मंडलियां शामिल होंगी । श्री कुशवाह ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस अखंड कीर्तन समारोह में शामिल होकर भक्तिरस का पान करने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: