सोमवार, 22 मार्च 2010

नव निर्मित फूलबाग बारादरी ग्रामीण हाट बाजार का संचालन जन सहभागिता से होगा

नव निर्मित फूलबाग बारादरी ग्रामीण हाट बाजार का संचालन जन सहभागिता से होगा

जिला पंचायत द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित

ग्वालियर 19 मार्च 10। ग्वालियर शहर की हृदय स्थली फूलबाग की बारादरी को पुर्नजीवित कर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। बारादरी परिसर में जिला पंचायत द्वारा संभागीय हाट बाजार का नियमित आयोजन किया जावेगा, जिनमें देश व प्रदेश के स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प व लोककला उत्पादों का विक्रय किया जायेगा। लगभग एक करोड़ रूपये की राशि से तैयार किये गये इस परिसर क्षेत्र में होर्डिंग, फूड जोन मय खुला लोन, आइसक्रीम पार्लर, काफी शॉप, स्नेक्स कॉर्नर तथा संभागीय ग्रामीण हाट बाजार, फूलबाग बारादरी परिसर का वार्षिक रखरखाव करने के इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं के आवेदन पत्र 12 अप्रैल 10 तक आमंत्रित किये गये हैं।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर के मध्य में स्थित एतिहासिक महत्व की फूलबाग बारादरी के प्राचीन स्वरूप को पुनर्जीवित कर इसे पर्यटन के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। स्थल के  मध्य में प्रवाहित नव निर्मित स्वर्ण रेखा नदी में नौकायन सुविधा का लाभ सैलानी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी एक वर्ष में नगर निगम द्वारा निर्मित रोप-वे के निर्माण उपरांत इस स्थल से सैलानी ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग का भ्रमण कर पर्यटन का आनंद भी उठा सकेंगे।

       संभागीय ग्रामीण हाट बाजार, फूलबाग बारादरी परिसर में प्रतिवर्ष 6 बड़े मेले एवं 6 छोटे मेले आयोजित किये जावेंगे। संभागीय हाट बाजार परिसर में नीचे दर्शायी गतिविधि/ विषयों की निविदायें आमंत्रित की गई है। होर्डिंग, यूनिपोल, ग्लोसाईन बोर्ड लगाकर विज्ञापन के अधिकार तथा फूड जोन मय खुला लोन के साथ आइसक्रीम पार्लर, काफी शॉप, स्नेक्स कॉर्नर आदि की स्थापना। संभागीय ग्रामीण हाट बाजार, फूलबाग बारादरी परिसर का वार्षिक रखरखाव जन भागीदारी से किया जाना है।

       उपरोक्त व्यवस्था स्थापित करने  हेतु संस्थाओं, फर्मों, ए-क्लास ठेकेदार, जिन्हें उक्त कार्य का अच्छा अनुभव हो, प्रमाण पत्र के साथ निविदा दरें प्रस्तुत कर सकेंगे। निविदा प्रारूप, शर्तें इत्यादि जानकारी कार्यालय, जिला पंचायत, ग्वालियर के सूचना-पटल पर देखी जा सकती है। निविदा आवेदन पत्र शुल्क 500 रूपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। धरोहर राशि प्रति कार्य हेतु एक लाख रूपये नगद, डिमाण्ड ड्राफ्ट, जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ग्वालियर के पक्ष में देय हो, जमा करनी होगी। निविदा सीलबंद लिफाफे में दिनांक 12-4-2010 को समय दोपहर 4 बजे तक जमा करायी जावेगी तथा 13-4-2010 को दोपहर 2 बजे निविदा समिति द्वारा निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। कोई भी निविदा स्वीकृत एंव अस्वीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ग्वालियर को होगा, जिसका कारण बताया जाना आवश्यक नहीं होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: