संभागायुक्त द्वारा गुना जिला शिक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण , डी.ई.ओ. सहित 11मिले अनुपस्थित
ग्वालियर 18 मार्च 10। ग्वालियर संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने आज अपने गुना प्रवास के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रात: 10.45 बजे शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति पंजी की जांच की गई, जिसमें 11 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये शासकीय कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश संभागायुक्त ने दिये। इसके साथ ही समय पर कार्यालय न आने पर जिला शिक्षा अधिकारी को भी कड़ी फटकार लगाई गई। संभागायुक्त ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से भी मोबाईल फोन पर बात कर उनकी मुख्यालय पर उपस्थिति को आंका। इस अवसर पर गुना कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे। गुना दौरे के दौरान संभागायुक्त ने कलेक्टर कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में रोस्टर निरीक्षण भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें