प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों के सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
ग्वालियर 15 मार्च 10। जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों में अब तक हुए कार्यों की प्रगति की आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों के प्रभारी व नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिये कि स्वच्छता के सभी घटकों का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित करें। ज्ञात हो जिले में इस वर्ष 94 निर्मल ग्राम पंचायतें प्रस्तावित की गई हैं। साथ ही गत वर्ष की 65 ग्राम पंचायतों को भी निर्मल ग्राम पंचायत बनाने का काम हाथ में लिया गया है। जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में परियोजना अधिकारी डॉ. बिजय दुबे समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों में निर्मल वाटिका व निर्मल नीर योजना के कार्य प्रमुखता से कराये जायें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में हुए नवाचार को राज्य स्तर पर सराहना मिली है। अत: इस वर्ष भी जन सहभागिता के साथ व ग्राम पंचायतों की मदद से गाँवों में सफाई व्यवस्था को अंजाम दिलायें। बैठक में परियोजना अधिकारी डॉ. विजय दुबे द्वारा विस्तृत प्रजेण्टेशन के जरिये किस विभाग की निर्मल ग्राम पंचायत में क्या भूमिका होगी, उस पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें