जनगणना 2011 : मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 12, 13 एवं 14 अप्रैल को
ग्वालियर 07 अप्रैल 10। महारजिस्ट्रार एवं आयुक्त जनगणना विभाग गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली एवं संयुक्त निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जनगणना 2011 का कार्य सम्पन्न कराने हेतु चार्ज जनगणना अधिकारी के निर्देशन में नियुक्त प्रगणक एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नियुक्त किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 12, 13 एवं 14 अप्रैल 2010 को प्रात: 11 बजे से म प्र. राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एंव संचार संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया है। प्रत्येक मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये गये हैं कि प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। चार्ज जनगणना अधिकारी को उत्तरदायित्व सौंपा गया है कि प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर मास्टर ट्रेनर्स को सामग्री उपलब्ध करायें। प्रशिक्षण सामग्री 9 अप्रैल 2010 तक जिला जनगणना कार्यालय ग्वालियर से प्राप्त होगी।
जिला जनगणना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण जिले के लिये कुल 94 मास्टर ट्रेनर्स बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें